CM कमलनाथ ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- 'अच्छे दिन तो नहीं ला पाए, अब खुद जा रहे हैं'
Advertisement

CM कमलनाथ ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- 'अच्छे दिन तो नहीं ला पाए, अब खुद जा रहे हैं'

''हम वचनबद्ध हैं कि हम मध्य प्रदेश के हर किसान का कर्ज माफ करेंगे. हम प्रवचन नहीं निभाते, हम तो वचन निभाते हैं. मोदी जी याद रखिएगा समय अब आपका आ गया है. आप कहते थे, अच्छे दिन आने वाले हैं, लेकिन अच्छे दिन तो नहीं ला पाए अब मोदीजी जाने वाले है''

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फोटो साभारः ANI)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) अपने अंतिम पड़ाव पर है और राजनीतिक दल किसी भी तरह से इसे अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहते. यही कारण है कि अभी भी वाद-विवाद का दौर खत्म नहीं हुआ है और प्रत्येक राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोपों की बौछार करने से पीछे नहीं हट रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान के बाद विवादों के बादल छंटे भी नहीं थे कि एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी को लेकर तंज कसा है. 

रतलाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आपने कहा कि कर्ज माफ नहीं हुआ. मोदी जी हमने वचन दिया था. प्रदेश में 125 दिन पहले कांग्रेस की सरकार बनी और लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई और आचार संहिता लग गई. मेरे पास 75 दिन थे और 75 दिनों में हमने 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया और हम वचनबद्ध हैं कि हम मध्य प्रदेश के हर किसान का कर्ज माफ करेंगे. हम प्रवचन नहीं निभाते, हम तो वचन निभाते हैं. मोदी जी याद रखिएगा  अब आपका समय आ गया है. आप कहते थे, अच्छे दिन आने वाले हैं, लेकिन अच्छे दिन तो नहीं ला पाए अब मोदीजी जाने वाले है'

योगी आदित्यनाथ बोले, 'बुआ ने अपने लिए बड़ा बंगला बनवाया, बबुआ टोंटी चुरा ले गया'

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि '5 साल का जवाब नहीं दे सकते. क्या बात करते हैं? देश की सुरक्षा की बात करेंगे. मोदी जी, जब आपने पैंट-पायजामा पहनना नहीं सीखा था तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने और इंदिरा गांधी जी ने हमारे देश की फौज बनाई थी.'

Video: उज्जैन में प्रियंका गांधी ने की बाबा महाकाल की पूजा, CM कमलनाथ भी साथ रहे मौजूद

बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 'अच्छे दिन आने वाले हैं' बीजेपी का चर्चित नारा था, ऐसे में अब बीजेपी के इसी नारे को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है और केंद्र की मोदी सरकार से 5 सालों में किए कामों का हिसाब मांग रही है. वहीं इन दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे हैं और उन्हें लेकर आक्रमक नजर आ रहे हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भी कमलनाथ को सिख विरोधी दंगों का आरोपी बताते हैं और इसे लेकर अक्सर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते नजर आ ही जाते हैं.

Trending news