भोपाल: खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शासनकाल को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपनी 15 महीने की सरकार के दौरान आतंक मचा रखा था. नंदकुमार चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा , ''अरे भाजपा कार्यालय तोड़ने आ गए थे यारों, भाजपा कार्यालय. कैसा आतंकवादी था कमलनाथ का राज. तो मत पनपने देना. और एक सुर में बोलना, एक सुर में बोलना कि मांधाता से नारायण पटेल को जिताना है और नेपानगर से सुमित्रा कासडेकर को जिताना है.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक न होने की वजह से MP सरकार में सिंधिया खेमे के 2 मंत्रियों को देना पड़ सकता है इस्तीफा


खंडवा सांसद ने कांग्रेस और विधायकी छोड़ने वाले 25 नेताओं को लेकर कहा, ''ये छोटी घटना नहीं है. इन 25 ने मध्य प्रदेश का रंग बदल दिया, फिजा बदल दी. भाजपा वाले सब पतली गली से निकल जाते थे, पटवारी तक नहीं सुनता था. आज सरकार का जलवा है और इसे बनाने में इन लोगों (पूर्व कांग्रेसियों की ओर इशारा करते हुए) का योगदान है. अब ये चुनाव नारायण पटेल का नहीं रहा, अब ये चुनाव सुमित्रा कासडेकर का नहीं रहा. ये चुनाव तो शिवराज जी को मुख्यमंत्री बनाए रखने का चुनाव है.''


आत्महत्या के आंकड़ों पर रमन सिंह का तंज, आत्ममुग्ध भूपेश बघेल राहुल गांधी को दिखाएं ये रिपोर्ट


आपको बता दें कि सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने भी कमलनाथ सरकार के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी. सभी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर सिंधिया के साथ भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद 3 और कांग्रेसी विधायकन अपनी सदस्यता छोड़कर भाजपा के पाले में आ गए थे. दो सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई थीं. इन सभी 27 सीटों पर आगामी अक्टूबर मध्य तक उपचुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी पूरे दमखम से लगी हुई है. नंदकुमार सिंह चौहान भी उपचुनाव के संदर्भ में ही खंडवा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.


WATCH LIVE TV