Trending Photos
मुंबई: कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी के बीच सोनिया की एंट्री हो गई है. कंगना में शिव सेना पर विचारधारा को घेरते हुए कहा कि वह अब सोनिया सेना में बदलते जा रही है. कंगना ने एक बाद एक कई ट्वीट कर महाराष्ट्र पर जमकर निशाना साधा.
कंगना ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अगर उनका मुंह बंद भी करती है तो भी उनके पक्ष में खड़े तमाम लोग उनकी आवाज बनेंगे. ट्वीट में कंगना ने लिखा, "तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हो सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो."
कंगना ने बताया शिवसेना को सोनिया सेना
कंगना ने शिव सेना की विचारधारा पर उंगली उठाते हुए गुरुवार सुबह ट्वीट किया,"जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो."
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
"इन क्षुद्र अपराधों के कारण जो वे करते हैं @Dev_Fadnavis जी ने सुझाव दिया होगा कि भाजपा उनके साथ गठबंधन करे, कभी भी सराफाओं के आगे नहीं झुकना चाहिए, चुनाव हारने के बाद शिवसेना ने बेशर्मी से मिलावट सरकार बना दी और सोनिया सेना में बदल गई."
मुंबई के पाली हिल में स्थित कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस पर BMC के निर्देशनुसार जेसीबी से तोड़फोड़ की गई थी. BMC की कार्रवाई के बाद कंगना ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. बुधवार और गुरुवार को कंगना सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर रही हैं. बुधवार को किए गए एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि उन पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब वो फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की दुश्मनों में हिम्मत नहीं है.
कंगना रनौत का विरोधियों को जवाब
कंगना रनौत लागातार अपने विरोधियों को ट्वीट के जरिए जवाब दें रही हैं और साथ ही उनको सपोर्ट करने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दे रही हैं. अपने एक ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'मैं अपनी मुंबई में हूं, अपने घर में हूं, मुझ पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में, ये जानकर अच्छा लगा. बहुत लोग मुझे पहुंचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं, मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूं.'
जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो https://t.co/ZOnGqLMVXC
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
बुधवार को अपने घर पहुंचने के बाद कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश जारी कर उद्धव सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता."
तुमने जो किया अच्छा किया #DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
वीडियो में कंगना ने कहा, "मुझे लगता है कि तुमने मुझपर एक बड़ा एहसान किया है, क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, आज मैंने महसूस किया है. आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी और अपने देशवासियों को जगाउंगी. क्योंकि मुझे पता था कि हमारे साथ होगा तो होगा, लेकिन मेरे साथ हुआ है, इसका कोई मतलब है, और उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ. क्योंकि इसके कुछ मायने हैं. जय हिंद, जय महाराष्ट्र."
बता दें कि बुधवार सुबह BMC ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया था. दफ्तर के कुछ हिस्से तोड़ दिए थे. कंगना के वकील ने बॉम्बे होई कोर्ट में बीएमसी की इस कार्रवाई को अवैध बताते हुए अर्जी लगाई थी. हाई कोर्ट ने कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए बीएमसी को उनके दफ्तर में तोड़-फोड़ रोकने का आदेश दिया था और इस कार्रवाई को लेकर जवाब मांगा था.