कहा जा रहा है कि यूसुफ अपने कुत्ते से परेशान था, जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया.
Trending Photos
एर्नाकुलम: कोई व्यक्ति कितना बेरहम हो सकता है इस बात का पता उसकी हरकतों से लगाया जा सकता है. केरल का एक मामला है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे देखकर कोई भी गुस्सा हो सकता है. इस वीडियो में एक कुत्ते के गले में मोटी रस्सी बांधकर कार से घसीटा जा रहा था. ये घटना एर्नाकुलम रोड की बताई जा रही है.
कुत्ते से परेशान था
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार के पीछे कुत्ते को बांधा गया है, लेकिन बेजुबान समझ नहीं पाता कि उसके साथ क्या हो रहा है. लेकिन फिर गाड़ी की स्पीड उसे अपने साथ घसीटते हुए ले जाती है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक जिस व्यक्ति ने यह जघन्य अपराध किया उसका नाम यूसुफ है. कहा जा रहा है कि वो अपने कुत्ते से परेशान था, जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया.
अखिल के दखल के बाद छोड़ा बेजुबान को
कार से घसीटते हुए कुत्ते को देखकर चशमदीद अखिल ने इस मामले में दखल दिया. इसके बाद भी यूसुफ अखिल पर भी गुस्सा होकर चिल्लाने लगा, लेकिन जब अखिल ने पूछा अगर यह कुत्ता मर गया तो? इसके बाद यूसुफ ने कुत्ते को सड़क पर छोड़ दिया.
यूसुफ को किया गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी पशु अधिकार संगठन DAYA को हुई, जिसके बाद संगठन ने यूसुफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 428 (जीव जंतुओं की हत्या/विकलांग बनाना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) के तहत गिरफ्तार किया है.
Indian Railway :रेलवे में निकली 1.4 लाख पदों पर भर्तियां, जानिए परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल
कुत्ते का इलाज जारी
वहीं NGO मेंबर्स ने बताया कि कुत्ते को बहुत चोट आई है, उसकी जमड़ी निकल गई था, हड्डी तक दिखने लगी थी. अभी उसकी देख-रेख की जा रही है.
WATCH LIVE TV