विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एमपी और यूपी पुलिस ने की बॉर्डर मीटिंग
Advertisement

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एमपी और यूपी पुलिस ने की बॉर्डर मीटिंग

चुनावी साल में राजनीतिक दलों के साथ अब राज्य की पुलिस ने भी कमर कस ली है.

एमपी पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ छतरपुर के खजुराहो मे बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया.(फाइल फोटो)

भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में राजनीतिक दलों के साथ अब राज्य की पुलिस ने भी कमर कस ली है. चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी तैयारी को लेकर छतरपुर के खजुराहो मे बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में मध्य प्रदेश पुलिस के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भी हिस्सा लिया. बॉर्डर मीटिंग में मध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ के एसपी, बॉर्डर क्षेत्र के थाने के थानाप्रभारी और यूपी के महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, झांसी के एसपी और थाना प्रभारी व इलाहाबाद के एडीजी शामिल हुए. इस बैठक मे छतरपुर रेंज के डीआई जी और सागर आईजी भी शामिल हुए. इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि बॉर्डर से लगे क्षेत्रों के अपराधियों की लिस्ट बनाई जाए, जो चुनाव मे हिंसा फैला सकते हैं. 

आपस में बांटेंगे अपराधियों का डाटा
इस बॉर्डर मीटिंग में तय किया गया कि सभी थाना क्षेत्रों के छोटे-बड़े अपराधियों की सूची जल्द से जल्द तैयार की जाए. इस सूची में ऐसे अपराधियों को प्रमुखता दी जाए, जो चुनावों में हिंसा या अन्य अवैध कार्यों मे लिप्त हो सकते हैं. साथ ही मीटिंग में फैसला लिया गया कि इन अपराधियों की सूची दोनों प्रदेश की पुलिस आपस में एक-दूसरे को देंगी. साथ ही हिस्ट्रीशीटर और इनामी बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी. पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर नकेल कसने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. पुलिस चाहती है कि विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न फैलने पाए. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वालों की धरपकड़ भी करेगी.

Trending news