जानिए, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जनता से क्यूं कहा- 'मुझे क्षमा करियेगा'
Advertisement

जानिए, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जनता से क्यूं कहा- 'मुझे क्षमा करियेगा'

इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं और केंद्र को धन्यवाद कहा. 

 केंद्रीय नेतृत्व के आभारी हैंः शिवराज सिंह चौहान

भोपालः मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि 'मध्य प्रदेश में भाजपा की हार के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो मैं हूं. राज्य में अपेक्षित परिणाम न आने के चलते मैं काफी आहत हूं और उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मुझसे अपेक्षाएं थीं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'अपने कार्यकाल के दौरान अगर मैंने कभी किसी को जाने-अनजाने ठेस पहुंचाई है तो मैं उसके लिए क्षमा मांगना चाहता हूं. मैं ऐसा व्यक्ति बिल्कुल नहीं हूं जो किसी को जान-बूझकर दुख पहुंचाए. इसके लिए मैं जनता से माफी मांगना चाहता हूं.'

वहीं उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में नेता विपक्ष पार्टी तय करेगी, लेकिन मैं नेता रहूंगा. इसके साथ ही हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोकसभा में बेहतर रिजल्ट आए और भारतीय जनता पार्टी की जीत हो. जब मैंने सत्ता संभाली थी, प्रदेश की स्थिति काफी खराब थी. मुझे गर्व है कि भाजपा सरकार ने बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं पर ध्यान देकर प्रदेश की स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया. वहीं कांग्रेस से मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि किसानों से किया अपना वादा पूरा करे और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाए. 

हम हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आभारी हैं. ये बात सत्य है कि 2009 में हमने 38 प्रतिशत वोट हासिल किए थे सीटें मिली थी 140 से ज्यादा लेकिन इस बार वोट प्रतिशत ज्यादा है लेकिन सीटे कम हैं. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा सौंपने के बाद ट्विटर के जरिए जनता को इस बात की सूचना देते हुए कहा कि 'आपके स्नेहिल शब्दों के लिए धन्यवाद. मध्यप्रदेश के अद्भुत नागरिक इसे अद्भुत प्रदेश बनाते हैं. इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं जिहोंने भाजपा की विचारधारा और हमारे द्वारा किये गए कार्यों के प्रति अपना विश्वास जताया' 
fallback
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'मध्यप्रदेश के नागरिकों ने जो स्नेह दिया, उसके लिए हृदय से धन्यवाद, जो जनादेश दिया शिरोधार्य है. अब बतौर विपक्ष हम जनहित, गरीब कल्याण और विकास के मुद्दों के सजग प्रहरी रहते हुए हर चुनौती का सामना करेंगे. प्रदेश का उज्ज्वल भविष्य हमारा संकल्प है.'

Trending news