मनेंद्रगढ़ में कीमत से ज्यादा में बेच रहा था शक्कर-दाल, दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा रंगेहाथ
Advertisement

मनेंद्रगढ़ में कीमत से ज्यादा में बेच रहा था शक्कर-दाल, दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा रंगेहाथ

कोरोना की वजह से शहर में धारा 144 लगी है. ऐसे में किराना व्यापारियों ने सामान की कमी बताकर ग्राहकों को लूटना शुरू कर दिया. जबकि इसकी भनक पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को लगी तो उन्होंने खुद इसकी पड़ताल कराई. 

मनेंद्रगढ़ में कीमत से ज्यादा में बेच रहा था शक्कर-दाल, दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा रंगेहाथ

कोरिया: जिले के मनेंद्रगढ़ में एक दुकानदार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दुकानदार पर आरोप है कि उसने शक्कर की और दाल को तय कीमत से ज्यादा दाम में बेचा. सीएसपी ने उसे खुद रंगेहाथ पकड़ा है. 

कोरोना की वजह से शहर में धारा 144 लगी है. ऐसे में किराना व्यापारियों ने सामान की कमी बताकर ग्राहकों को लूटना शुरू कर दिया. जबकि इसकी भनक पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को लगी तो उन्होंने खुद इसकी पड़ताल कराई. उन्होंने सीएसपी बीपी सिंह को ग्राहक बनकर जाने को कहा. इसके बाद सीएसपी ग्राहक बनकर एक दुकान पर गए. उन्होंने पहले एक किलो शक्कर खरीदी जिसकी कीमत 40 के बजाय दुकानदार ने 42 लगाई. फिर एक किलो तुअर दाल ली. दाल की कीमत दुकानदार ने 100 रुपये लगाई, जबकि 90 रुपये प्रतिकिलो बिकती है. 

छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बस-ट्रक ऑपरेटरों का बकाया टैक्स माफ करने का निर्णय  

इसके बाद सीएसपी ने तुरंत मौके पर मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी और फूड अधिकारी को बुलाया. दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया. साथ ही दुकान में छापामारी भी की. सीएसपी ने कहा कि जो भी इस समय कालाबाजारी कर रहा है अगर उसकी शिकायत मिली तो बड़ी कार्रवाई होगी. कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. 

Trending news