Live Update: 28 सीटों पर वोटिंग खत्म, मुरैना में फायरिंग, बदनावर में सबसे ज्यादा मतदान
Advertisement

Live Update: 28 सीटों पर वोटिंग खत्म, मुरैना में फायरिंग, बदनावर में सबसे ज्यादा मतदान

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. सभी सीटों पर चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया. 28 सीटों पर 65% से ज्यादा लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. तो वहीं ग्वालियर क्षेत्र में सबसे कम वोटिंग देखने को मिली है.

वोटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखा गया
LIVE Blog

शाम 6.30ः जानकारी मिलने तक मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बदनावर सीट पर 81.26 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की. तो वहीं ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर की दो शहरी सीटों पर सबसे कम मतदान हुआ. यहां ग्वालियर पूर्व में 42.99 और ग्वालियर में 48.75 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. बदनावर के बाद हाटपिपल्या में 80.84, आगर में 80.54 और ब्यावरा में 80.01 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की. 

शाम 6.30ः मतदान के दौरान मेहगांव में EVM से तोड़फोड़, मुरैना जिले की विधानसभा सीटों पर फायरिंग और दिग्गज नेताओं का वोट डालना सुर्खियों में रहा. साथ ही इस दौरान ग्वालियर पूर्व के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए नजरबंद भी करना पड़ा. 

शाम 6ः00ः मध्य प्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की एक मरवाही सीट पर मतदान खत्म. जानकारी मिलने तक 28 सीटों पर 66 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने मतदान किया, तो मरवाही की सीट पर 72 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. 

शाम 5.30ः 28 सीटों पर 66.09 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. ब्यावरा सीट पर सबसे ज्यादा 81 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया

भिंड की मेहगांव विधानसभा में EVM में तोड़फोड़ की गई.

fallback

शाम 5.15ः ग्वालियर पूर्व विधानसभा में बीजेपी के मुन्ना लाल गोयल और कांग्रेस के सतीश सिकरवार को नजरबंद किया गया है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया. 

शाम 5.15ः दोनों प्रत्याशियों ने प्रशासन के फैसले का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण मतदान का सम्मान किया. 

शाम 5.00ः आज 5 बजे तक 28 सीटों पर 59.02 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. तो वहीं छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर 71.99 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की. 

दोपहर 4.36ः पोहरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को विरोध का सामना करना पड़ा. मतदान के बीच जैसे ही प्रत्याशी गांव पहुंचे, तो गांव वालों ने पूछा, कहां है हमारी सड़क? आपने तो कहा था गांव तब ही आऊंगा जब सड़क डल जाएगाी. 

इमरती देवी ने मतदान से पहले मंदिर में प्रार्थना की.

fallback

दोपहर 4.31ः बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा में रहवासियों ने मतदान को बहिष्कार कर दिया था. जिसके बाद SDM और रिटर्निंग अधिकारी विशा माधवानी वहां के रहवासियों से चर्चा करने के लिए पहुंचे. 

दोपहर 4.31ः रहवासियों ने शिकायत की थी कि पीएम आवास के लिए जमीन का पट्टा नहीं दिया गया था. जिसपर एसडीएम ने कहा कि यह जमीन नेपा लिमिटेड की है राजस्व नहीं. इस पर फैसला सरकार द्वारा बाद में ही लिया जा सकेगा. 

आज सुबह 90 वर्षीय मतदाता ने व्हीलचेयर पर आकर वोटिंग की थी

fallback

दोपहर 4.26ः मेहगांव के गोरमी थाने में नजरबंद रिंकू भदौरिया थाने से गायब, थाना प्रभारी पर रिंकू को भगाने के आरोप लगे है. रिंकू भदौरिया बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया का भतीजा है. रिंकू भदौरिया पर मतदान प्रभावित करने का आरोप है. 

दोपहर 4.21ः भिंड की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में तोड़फोड़, गोरमी सर्किल में EVM मशीन तोड़ी गई. इसके साथ ही लोलोई ग्राम में मतदान प्रक्रिया बंद हो गई. 

दोपहर3.59ः अशोकनगर में पोलिंग बूथ पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने हंगामा किया. विधानसभा के भादोन गांव के पोलिंग स्टेशन पहुंचकर आशा दोहरे ने पुलिस कर्मियों को लेकर अपशब्द भी कहे.

मांधाता में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान करते वोटर्स

कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है!

यह वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है। 

दोपहर 3.45ः मुरैना की सुमावली में हांसइ रोड पर फायरिंग हुई, फायरिंग के साथ दो बाइकों में आग भी लगाई गई. उपद्रवी मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. 

दोपहर 3.45ः बाइक सवार युवकों द्वारा की गई फायरिंग वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 55.76 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की. बदनावर सीट पर सबसे ज्यादा 72.36 फीसदी, तो ग्वालियर पूर्व में सबसे कम 35.23 प्रतिशत मतदान हुआ. 

सबसे ज्यादा मतदान
बदनावर – 72.36, सुवासरा – 70.97, आगर- 70.14%

सबसे कम मतदान
ग्वालियर पूर्व – 35.23, ग्वालियर- 38.35, सांची - 40.32, सुमावली -41.79

दोपहर 2.30ः ब्यावरा में 57.37, सुवासरा में 55.91 तो बमोरी में 55.09 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. मरवाही में दोपहर 3 बजे तक 59.05 प्रतिशत लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया. 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सुबह मंदिर जाकर प्रार्थना की. 

fallback

दोपहर 3.15ः ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मां दुर्गा और हनुमान मंदिर में दंडवत प्रणाम किया. मंदिरों में प्रार्थना करने के बाद ही मतदान करने पहुंचे. 

दोपहर 3.10ः मांधाता क्षेत्र में सिंधखेड़ा गांव के लोगों ने उप चुनाव का बहिष्कार कर दिया. यहां गांव के मात्र 9 लोगों ने मतदान किया. उनमें भी 5 शासकीय सेवा के कर्मचारी और 4 पोलिंग एजेंट ने ही वोट डाले है. 

दोपहर 3.10ः गांव के लोगों का कहना है कि जब तक मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं होता है वोटिंग नहीं की जाए. 

दोपहर 3.10ः राजनीतिक दल के नेता गांव वालों को मनाने में जुटे हुए है. 

दोपहर 3.10ः बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने जैसे ही एक महिला की बात सांसद नंदकुमार सिंह चौहान से करवाई, तो महिला ने सांसद को खूब खरी-खोटी सुनाई. यहां तक कि कहा कि महिला ने कहा आप लोग हर बार वादे करते हो और वोटिंग के बाद सब भूल जाते हो. 

दोपहर 2.56ः ग्वालियर पूर्व से बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने मुरार बारादरी स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग की. ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस ने सतीश सिकरवार तो बसपा ने महेश बघेल को मैदान में उतारा है. यहां आज सुबह से झड़प का माहौल है, यहां तक कि बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भी हंगामा हो गया था. 

केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने परिवार के साथ वोटिंग की थी. 

fallback

दोपहर 2.36ः शिवपुरी की करेरा सीट पर कांग्रेस एजेंट और पीठासीन अधिकारी के बीच झड़प हो गई. वहां कांग्रेस ने कहा है बीजेपी वाले फर्जी वोट डलवा रहे हैं. 

दोपहर 2.27ः मुरैना जिले में हुई फायरिंग की घटनाओं में एसपी अनुराग सुजनिया ने स्थिति को संभालते हुए मतदान शुरू करवाया. फायरिंग करने वालों को चिन्हित कर एक्शन लिया जाएगा. 

दोपहर 2.19ः ग्वालयिर पूर्व विधानसभा के केंद्र क्रमांक 161 पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार खुद पहुंच गए और बीजेपी नेता देवेश शर्मा पहुंच गए. यहां तक कि इन दोनों में भी नोकझोंक हो गई.

आज सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदान का वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर किया.

दोपहर 02:13 बजे: सोशल मीडिया पर मत की गोपनीयता भंग करने पर सुभाष मिश्रा और राहुल दुबे पर एफ़आईआर दर्ज की गई है. इन दोनों पर यह कार्रवाई मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की वजह से की गई है. 

दोपहर 1.47ः हाटपिपल्या से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल मतदान करने के बाद पूरी तरह आश्वस्त नजर आए. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें सीट पर जीत की पूरी उम्मीद है. 

दोपहर 1.30ः 1.30 बजे तक 28 सीटों पर 42.71 फीसदी मतदान हुआ. 

आज सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया वोट डालकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए.

fallback

दोपहर 1.31ः ब्यावरा में शासकीय स्कूल को पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया. जहां वोटर्स का स्वागत तिलक लगाकर किया गया.

दोपहर 1.21ः आगर मालवा के गुंडीकला मतदान केंद्र क्रमांक 214 में EVM खराब होने से आधे घंटे तक वोटिंग रुकी.

1 बजे तक सभी 28 विधानसभाओं पर 30.46 फीसदी मतदान

आगर- 53.85%, अनूपपुर -23.37 %, अशोकनगर –  37.60, मुगांवली – 27.41, गोहद- 34.87

दोपहर 1.15ः जौरा विधानसभा के चचेड़ी में मतदाताओं पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया.

दोपहर 1.15ः मतदाताओं पर हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, उन्हें अस्पताल भेजा गया. 

दोपहर 1.05ः दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर के भाई भूपेंद्र सिंह ने EVM का फोटो खींचकर व्हाट्सेप ग्रुप पर वायरल किया

वोटिंग के समय कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया गया. 

fallback

दोपहर 1.02ः मेहगांव के सोंधा मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग, दूसरे गांव से पहुंचे लोगों ने हवाई फायरिंग की. एसपी समेत भारी पुलिस बल पोलिंग स्टेशन पहुंचा. 

दोपहर 1.00ः आगर मालवा में मतदान क्रमांक 225 EVM बंद होने के बाद, मशीन को बदला गया.

दोपहर 12.51ः शिवपुरी के बूढ़दा में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. डेम के डूबक्षेत्र में आए ग्रामीण मुआवजा नहीं मिलने से नाराजगी के चलते वोट डालने नहीं आए.  

दोपहर 12.41ः मांधाता से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने मुंदी पहुंच कर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.

दोपहर 12.36ः अनूपपुर से पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने व्हीलचेयर पर मतदान किया. प्रचार के दौरान हो गये थे चोटिल.

दोपहर 12.36ः सुमावली में फायरिंग करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

दोपहर 12.16ः केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्नी और पुत्र के साथ मतदान किया.  

दोपहर 12.21ः 12 बजे तक 28 सीटों पर 26.79% मतदान.

बड़ामलहरा – 29.64, भांडेर- 20.80, हाटपिपलिया- 32.70, बदनावर – 35.39, , बमोरी 34.51, डबरा 27.02, ग्वालियर- 23.94, ग्वालियर पूर्व – 16.36, सांवेर -32.28, मान्धाता – 18.67, सुवासरा – 35.38, अंबाह – 21.67, दिमनी - 23.79, जौरा -24.50, मुरैना – 21.00, सुमावली -19, सांची 29.80, व्यावरा 34.54, सुरखी – 29.50, करेरा 32.76, पोहरी 25.04

दोपहर 12.02ः गोहद सीट पर बीजेपी के रणवीर जाटव, कांग्रेस के मेवाराम जाटव और बसपा के यशवंत पटवारी नजरबंद किए गए. 

दोपहर 12.00ः मंदसौर जिले की सुवासरा सीट पर बूथ क्रमांक 94 की बैलेट यूनिट खराब.

दोपहर 12.00ः सुवासरा के 151 बपच्या, 284 रुनिया पर भी VVPAT बदले गए. 

दोपहर 11.48ः अशोकनगर सीट पर युवाओं में मतदान का जोश. वोटिंग के बाद वोटर्स ने सेल्फी ली.

fallback

सुबह 11.29ः बड़ा मलहरा के बांकपुरा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार. 

सुबह 11.29ः बांकपुरा में विकास न होने से परेशान ग्रामीण, एक भी वोटर ने नहीं डाला वोट.

सुबह 11.24ः 11 बजे तक सभी 28 सीटों पर 21.88% वोटिंग संपन्न हुई.

मरवाही सीट पर 11 बजे तक मतदान प्रतिशत - 21.52 %

सुबह 10.49ः मरवाही उप चुनावः कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृष्ण कुमार ध्रुव ने मतदान किया. 

सुबह 10.42ः सुमावली क्षेत्र के पिपरषा गांव में फायरिंग, गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर. 

सुबह 10.42ः भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे पुलिस हिरासत में लिए गए. 

सुबह 9 बजे तक 28 सीटों पर मतदान प्रतिशत - 11.68 %
आगर मालवा – 11.34,अनूपपुर -6, अशोकनगर – 8.91, मुगांवली – 23.76, गोहद- 11.20, मेहगांव -10.69, नेपानगर -11.52, बड़ामलहरा – 11.35, भांडेर- 8.40, हाटपिपलिया- 12.75, बदनावर – 17.47, बमोरी 14.18, डबरा 12.57, ग्वालियर- 10.87, ग्वालियर पूर्व – 6.06, सांवेर -15.30, मान्धाता – 9.61, सुवासरा – 13.69, अंबाह – 9.24, दिमनी -11.25, जोरा -7.50, मुरैना – 8, सुमावली -17, सांची 10.25, ब्यावरा 14.8, सुरखी – 13.44, करेरा 12.58, पोहरी 14.51

सुबह 10.34ः रायसेन जिले की सांची सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पत्नी के साथ मतदान किया. 

मतदान के समय कमलनाथ ने प्रार्थना की

fallback

सुबह 10.30ः अनूपपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथसिंह कुंजाम ने पत्नी के साथ मतदान किया. 

सुबह 10.25ः मेहगांव से बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया पुलिस को दिशानिर्देश देते दिखे. 

सुबह 10.25ः लालू और फौजी नाम के दो लोगों गिरफ्तार करने का आदेश देते वीडियो कैमरे में कैद हुआ.

सुबह 10.15ः अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने परिवार सहित मतदान किया.

सुबह 10.11ः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

सुबह 10.03ः नेपानगर के हाटपिपल्या में 90 साल के बुजुर्ग ने व्हील चेयर पर आकर मतदान किया.

सुबह 9.57ः सुवासरा में कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. सीतामउ में घूमते पाए जाने पर प्रशासन का एक्शन.

सुबह 9.54ः सुमावली से बीजेपी प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना ने मतदान किया. 

सुबह 9.54ः पोहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा मतदान किया.

सुबह 9.00ः मंदसौर जिले की सुवासरा सीट पर अब तक 15% मतदान हो चुका है. प्रशासन को उम्मीद है 80% तक मतदान होगा.

मतदान प्रतिशतः 28 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.68% मतदान हुआ.

सुबह 9.41ः मरवाही उप चुनावः मतदान केंद्र क्रमांक 203 की EVM मशीन बदलने के बाद मतदान चालू हुआ.

CM शिवराज ने मतदान से पहले प्रार्थना की

fallback

सुबह 9.41ः मरवाही सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने लटकोनी खुर्द पहुंच कर वोटिंग की. 

सुबह 9.38ः भिंड जिले की गोहद सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव में भगवान के दर्शन करने के बाद मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला.

सुबह 9.34ः मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ, सोशल मीडिया पर गोपाल भार्गव का एक वीडियो वायरल हुआ था. 

सुबह 9.34ः छतरपुर के बाजना में आचर संहिता के दौरान, रात में जनसंपर्क करने का आरोप लगा है. 

सुबह 9.34ः रायसेन जिले की सांची विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी ने अपने मत का प्रयोग किया. 

सुबह 9.34ः खंडवा जिले की मांधाता सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह ने अपने गांव पुरनी में पत्नी के साथ वोट डाला. 

सुबह 9.24ः नेपानगर विधासभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी ने मतदान किया. 

सुबह 9.20ः बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट के चुना भट्टी इलाके में 250 वोटर ने मतदान का बहिष्कार किया. मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के चलते मतदाताओं ने ये फैसला लिया.

सुबह 9.08ः रायसेन की जिले की सांची विधानसभा सीट पर वोटर्स बोले पहले 'मतदान फिर काम'. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है.  

सुबह 9.06ः छत्तीसगढ़ में मरवाही के मतदान केंद्र क्रमांक 203 में EVM में खराबी के चलते वोटिंग शुरू नहीं हुई.

सुबह 8.51ः सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने मतदान किया.

सुबह 8.45ः मुरैना पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग हुई. मामला सुमावली विधानसभा क्षेत्र के जतावर गांव से बताया गया है. 

CM शिवराज ने मतदान के समय मीडिया से संवाद किया.

सुबह 8.43ः धार जिले की बदनावर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने अपने मत का प्रयोग किया. 

सुबह 8.40ः आगर मालवा कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखड़े ने बैजनाथ महादेव मंदिर के दर्शन के बाद वोट डाला.

सुबह 8.34: डबरा से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी ने बूथ नम्बर 219 पर अपना वोट डाला. 

डबरा में बीजेपी से इमरती देवी तो कांग्रेस से सुरेश राजे मैदान में खड़े हैं. 

सुबह 7.46ः शिवपुरी जिले के पोहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने अपना वोट डाला. 

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. सभी सीटों पर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. ज्यादातर सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदाताओं का रुझान भी दिख रहा है. वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की छुटपुट खबरें भी हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news