ग्वालियर: मिलावटखोरों पर प्रशासन सख्त, डिब्बाबंद मिठाइयों की बिक्री बढ़ी
Advertisement

ग्वालियर: मिलावटखोरों पर प्रशासन सख्त, डिब्बाबंद मिठाइयों की बिक्री बढ़ी

पिछले 2-3 महीनों से प्रशासन ने मिलावटखोरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला रखा है. 

इस बार मिठाई कारोबारियों ने खोया और मावा का कम ही इस्तेमाल किया है.

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती का असर बाजारों में दिखने लगा है. इस बार मिठाई की दुकानों में खोया और मावा से बनी मिठाई कम ही दिख रही है. जिसका सीधा फायदा पैक्ड मिठाइयों और ड्राई फ्रूट्स विक्रेताओं को हो रहा है. मिलावटी मिठाइयों के डर से लोग भी डिब्बा बंद मिठाई और ड्राई फ्रूट्स पर भरोसा कर रहे हैं.

आपको बता दें कि पिछले 2-3 महीनों से प्रशासन ने मिलावटखोरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला रखा है. यही वजह है कि इस बार मिठाई कारोबारियों ने खोया और मावा का कम ही इस्तेमाल किया है. जिले के कलेक्टर का कहना है कि प्रशासन की ये जिम्मेदारी है कि लोगों को मिलावटी मिठाई ना परोसी जाएं.

Trending news