Corona Update: इंदौर में आज मिले सिर्फ 6 केस, प्रदेश में 133 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1035
Advertisement

Corona Update: इंदौर में आज मिले सिर्फ 6 केस, प्रदेश में 133 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1035

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को इंदौर से राहतभरी खबर आई है. क्योंकि यहां सिर्फ 6 नए मरीज मिले हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज कुल 133 केस मिले हैं. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 10,935 हो गई है. वहीं राज्य में आज कुल 6 लोगों की मौतें भी हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 465 हो गई है.

ग्वालियर: इस चूक की वजह से वन विभाग ने रेलवे को भेजा दिया 3.68 करोड़ का रिकवरी नोटिस

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को इंदौर से राहतभरी खबर आई है. क्योंकि यहां सिर्फ 6 नए मरीज मिले हैं. वहीं भोपाल में 40, उज्जैन में 9, बुरहानपुर में 1, नीमच में 5, खंडवा में 1, ग्वालियर में 2, सागर में 5, खरगौन में 7, देवास में 11, मुरैना में 2, भिंड में 4, रतलाम में 20, मंदसौर में 1, रायसेन में 1, छतरपुर में 3, राजगढ़ में 1, बेतूल में 1, अनुपपुर में 1, पन्ना में 1, टीकमगढ़ में 2, हरदा 8 और झाबुआ में 1 मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को राज्य में  कोविड-19 से 226 लोग ठीक हुए हैं. ठीक हुए सभी लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी के मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं राज्य में इस महामारी से अब तक 7903 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2567 हो गई है.

भिलाई: मकान मालिक के घर में चोरी के आरोप में नौकरानी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश में जिलेवार एक्टिव मरीजों की संख्या
इंदौर 989, भोपाल 630, उज्जैन 95, बुरहानपुर 58, नीमच 76, जबलपुर 54, खंडवा 22, ग्वालियर 84, सागर 52, खरगौन 43, देवास 56, मुरैना 33, धार 8, भिंड 35, रतलाम 48, मंदसौर 3, रायसेन 16, बड़वानी 9, श्योपुर 34, छतरपुर 12, राजगढ़ 27, शाजापुर 35, अशोकनगर 15, विदिशा 5, रीवा 3, बेतूल 4, होशंगाबाद 0, छिंदवाड़ा 19, डिंडौरी 7, अनुपपुर 5, दमोह 3, पन्ना 1, सतना 0, टीकमगढ़ 13, दतिया 10, शिवपुरी 10, हरदा 16, नरसिंहपुर 4, सीधी 0, आगर-मालवा 2, झाबुआ 2, शहडोल 4, बालाघाट 5, सिंगरौली 5, सिहोर 0, गुना 5, उमारिया 3, कटनी 7, मंडला 1, अलीराजपुर 0, निवाड़ी 3 और सिवनी में इस 0 मरीज हैं.

Watch Live TV-

Trending news