MP: सिंधिया के भाजपा ज्वाइन करते ही शुरू हुआ खेल, कांग्रेस ने चला ये पैंतरा
Advertisement

MP: सिंधिया के भाजपा ज्वाइन करते ही शुरू हुआ खेल, कांग्रेस ने चला ये पैंतरा

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को पांच जिलों के कलेक्टर बदलने के आदेश जारी किए. 

फाइल फोटो.

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भाजपा ज्वाइन करते ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नया खेल शुरू हो गया है. सियासी खींचतान और राज्य सरकार पर गहराए संकट के बीच प्रदेश में कुछ प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं. पांच जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं, इनमें से तीन वे जिले हैं जिन्हें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र माने जाते हैं.

  1. मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किए गए 
  2. पांच जिलों के कलेक्टर बदले गए
  3. ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र वाले तीन जिले शामिले

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को पांच जिलों के कलेक्टर बदलने के आदेश जारी किए. इस आदेश के जरिए नीमच का कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, एस विश्वनाथन को गुना, कौशलेंद्र विक्रम सिंह को ग्वालियर, पंकज जैन को विदिशा और अनुराग वर्मा को हरदा का जिलाधिकारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: MP में सियासी संकट: सामना संपादकीय के जरिए शिवसेना ने कांग्रेस को लगाई फटकार

राज्य शासन ने जिन पांच जिलों के कलेक्टर बदले हैं उनके तीन जिले ग्वालियर, गुना और विदिशा वह जिले हैं जिन्हें ज्येातिरादित्य सिंधिया का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है.

ये भी पढ़ें: ज्‍योतिरादित्‍य के कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्‍पी, कही ये बड़ी बात

सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा जाते ही उनके प्रभाव क्षेत्र के कलेक्टरों में किए गए बदलाव को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जा रहा है.

(इनपुट- IANS)

ये भी पढ़ें

Trending news