मध्य प्रदेशः पहले फोन कर मिलने बुलाया, फिर चाकू घोंपकर 9वीं के छात्र की कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh487751

मध्य प्रदेशः पहले फोन कर मिलने बुलाया, फिर चाकू घोंपकर 9वीं के छात्र की कर दी हत्या

आयुष और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी शुरू हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और बाद में उस पर गुप्ती से हमला कर दिया.

2-3 दिन पहले भी हुआ था आयुष पर हमला

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का नाम आयुष तिवारी है. जो कि 9वीं का छात्र बताया जा रहा है. वहीं छात्र की हत्या की वजह उसके और दोस्तों के बीच चल रहा विवाद माना जा रहा है. मतृक छात्र के परिजनों के मुताबिक गुरुवार को आयुष के दोस्तों ने उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद आयुष उनसे मिलने के लिए घर से निकल गया. वहीं आयुष और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी शुरू हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और बाद में उस पर गुप्ती से हमला कर दिया.

यश पाठे सुसाइड केस में मुख्य आरोपी श्रुति शर्मा और आकाश सोनी को मिली जमानत

मृतक छात्र आयुष के अन्य दोस्तों के मुताबिक आयुष और उसके दोस्तों के बीच कुछ समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते कुछ लोगों ने आयुष पर 2-3 दिन पहले भी हमला किया था. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें समझाकर वहां से भगा दिया था, लेकिन आरोपी 15 मिनट बाद वापस आ गए और आयुष के साथ जमकर मारपीट की और आयुष को घायल अवस्था में वहीं छोड़कर चले गए. जिसके बाद स्थानीय लोग आयुष को अस्पताल लेकर गए.

भोपाल में इस शख्स ने किए 33 कत्ल, बोला- परिवार से दूर रहने के कष्ट से देता हूं मुक्ति

वहीं परिजनों का कहना है कि 'गुरुवार को आयुष घर पर था कि तभी उसे किसी का फोन आया और बाहर मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद आयुष घर से यह कहकर निकल गया कि वह अपने दोस्तों से मिलने जा रहा है. वहां पहुंचने पर आयुष पर उसके दोस्तों ने हमला कर दिया और इसी बीच किसी ने आयुष के सीने में गुप्ती घोंप दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आयुष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आयुष की मौत हो गई.'

पुलिस के मुताबिक 'घटना नेहरू नगर के मुगदल हनुमान मंदिर के पास की है. वहीं आयुष पर हमला करने वाला लड़का नाबालिग है, जिसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि अभी कत्ल की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस पूछताछ कर रही है.'

Trending news