MP: बीजेपी MLA कोरोना होने के बाद विधानसभा सचिवालय सतर्क, विधायकों से की ये अपील
नीमच के जावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया है. कोरोना संक्रमण अन्य विधायकों में न फैले इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने एडवाइजरी जारी कर संपर्क में आए सभी विधायकों क्वॉरंटीन होने के लिए कहा है. साथ ही सचिवालय ने विधायकों को कोविड-19 टेस्ट कराने और डॉक्टर्स से सलाह लेने को भी कहा है.
झाबुआ: पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR
आपको बता दें कि नीमच के जावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सकलेचा 16 जून से ही भोपाल में हैं और बीते शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि वे कई बड़े नेताओं और विधायकों के संपर्क में आए हैं.
Watch Live TV-