बड़वानी: पहले तेज धूप और अब भारी बारिश के चलते बर्बाद हुई मिर्ची की फसल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh742309

बड़वानी: पहले तेज धूप और अब भारी बारिश के चलते बर्बाद हुई मिर्ची की फसल

दरअसल, बड़वानी में मिर्ची पर वायरस अटैक के चलते फसल खराब हो रही है. जिसकी वजह से राजपुर क्षेत्र के किसान अब मिर्ची की फसल को ही उखाड़कर फेक रहे हैं. उन्हें अब समझ नहीं आ रहा है कि वे फसल बचाने के लिए अब क्या करें? 

बड़वानी में मिर्ची की फसल को उखाड़ते किसान

बड़वानी: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते किसानों के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. एक ओर जहां मंडी बंद होने से फसलों का कोई खरीददार नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. इसका सबसे ज्यादा असर मिर्ची की खेती पर पड़ रहा है. 

चावल घोटाला मामला: EOW ने 22 के खिलाफ मामला दर्ज किया, 10 जिलों में 100 टीमें जांच में जुटीं

दरअसल, बड़वानी में मिर्ची पर वायरस अटैक के चलते फसल खराब हो रही है. जिसकी वजह से राजपुर क्षेत्र के किसान अब मिर्ची की फसल को ही उखाड़कर फेक रहे हैं. उन्हें अब समझ नहीं आ रहा है कि वे फसल बचाने के लिए अब क्या करें? 

मिर्च की खेती करने वाले राजाराम पटेल और दिलीप कुशवाहा ने बताया कि पहले बारिश नहीं होने और तेज धूप की वजह से फसलों पर वायरस लग गया था. वहीं, अब भारी बारिश के चलते बची हुई फसल भी बर्बाद हो गई. सबसे बड़ी बात यह है कि किसानों को भी समझ नहीं आ रही है कि मिर्ची में किस वायरस का अटैक हुआ है. 

भोपाल: नहीं मिले यात्री तो इंडिगो ने इन शहरों की फ्लाइट्स कैंसिल की

इस बारे में जब भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मंसाराम पचोले से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी तरह की सहायता नहीं की गई.

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मंसाराम पचोले ने कहा कि अगर शासन उनकी समस्याओं को जल्द हल नहीं करता है तो सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. इसके लिए चाहे उन्हें लाठियां ही न क्यों खानी पड़ें? उन्होंने कहा कि अब तक सैकड़ों हेक्टेयर की फसल किसानों की बर्बाद हो चुकी है.

Watch Live TV-

Trending news