MP उपचुनाव: 3 जुलाई से सैलाना से प्रचार की शुरुआत करेंगे पूर्व CM कमलनाथ
Advertisement

MP उपचुनाव: 3 जुलाई से सैलाना से प्रचार की शुरुआत करेंगे पूर्व CM कमलनाथ

पूर्व सीएम सैलाना के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद धार के बदनावर पहुंचेंगे और कांग्रेसी कार्यर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

फाइल फोटो.

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों को लेकर कांग्रेस प्रचार की तैयारियों में जुट गई है. इसकी शुरुआत पूर्व सीएम कमलनाथ 3 जुलाई को सैलाना से करेंगे. पूर्व सीएम सैलाना के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद धार के बदनावर पहुंचेंगे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही इस दौरान वे स्थानीय नेताओं से विधानसभा उपचुनावों को लेकर क्षेत्रिय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. 

मंडला: NSUI नेता सोनू परोचियां के कैंडल मार्च में शामिल हुए दिग्विजय, कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन जौरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को स्थगित कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से यह फैसला प्रचार और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से वोटिंग कराने में आने वाली दिक्कतों की वजह से लिया गया है. 

Watch Live TV-

Trending news