पिकनिक मनाने गए युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, 3 की मौत
Advertisement

पिकनिक मनाने गए युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, 3 की मौत

चितरई थाना क्षेत्र के टीआई पुरुषोत्तम पांडेय के मुताबिक गुरुवार शाम को गांव के दर्जनों युवक पिकनिक मनाने खेत में गए थे. इसी दौरान मौसम ने अचानक से करवट ली और बारिश शुरू हो गई.

सांकेतिक तस्वीर

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुरुवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत गई. घटना खजुराहो थाना के चितरई गांव की है. इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

रायपुर: इस शनिवार और रविवार को नहीं रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, जानें वजह

चितरई थाना क्षेत्र के टीआई पुरुषोत्तम पांडेय के मुताबिक गुरुवार शाम को गांव के दर्जनों युवक पिकनिक मनाने खेत में गए थे. इसी दौरान मौसम ने अचानक से करवट ली और बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी युवक पेड़ के पास छिप गए, तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई. इससे तीन युवकों की मौत हो गई. 

मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 192 नए केस, अब तक 321 की मौतें

टीआई पुरुषोत्तम पांडेय ने बताया कि तीनों युवक खजुराहों सेवा ग्राम के रहने वाले थे. इन सभी की आयु 20 वर्ष के आसपास थी. 

Watch Live TV-

 

Trending news