इंदौर: कांग्रेस महासचिव ने मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाया श्मशान घाट की जमीन कब्जाने का आरोप
Advertisement

इंदौर: कांग्रेस महासचिव ने मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाया श्मशान घाट की जमीन कब्जाने का आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जो जमीन श्मशान घाट के लिए आवांटित की गई थी, उस पर जल संसाधन मंत्री के समर्थकों ने मकान बना लिया. 

फाइल फोटो.

इंदौर: मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि तुलसी सिलावट के समर्थकों ने श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा किया है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जो जमीन श्मशान घाट के लिए आवांटित की गई थी, उस पर जल संसाधन मंत्री के समर्थकों ने मकान बना लिया. इससे आसपास वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

MP: कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के चिट्ठी पर गरमाई सियासत, BJP पर लगाया यह आरोप

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इंदौर नगर निगम की तरफ से श्मशान घाट बनाने के लिए यह टेंडर 34 लाख रुपए में निकाला गया था. राकेश सिंह यादव ने कहा कि जल संसाधन मंत्री के इस कृत्य पर बीजेपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र हार्डिया और पार्षद कटारिया भी अपत्ति जता चुके हैं. लेकिन अभी तक उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.

Watch Live TV-

Trending news