पूर्व PM मनमोहन सिंह पहुंचे इंदौर तो विजयवर्गीय ने दागा सवाल- 'आप रिमोट से क्यों चले'
Advertisement

पूर्व PM मनमोहन सिंह पहुंचे इंदौर तो विजयवर्गीय ने दागा सवाल- 'आप रिमोट से क्यों चले'

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश की अर्थव्यवस्था नीचे से 5वें स्थान पर थी. इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो देश की अर्थव्यवस्था कुछ और थी. आज हम दुनिया की प्रमुख 6 अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.'

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से सवाल किए हैं.

इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इंदौर आगमन पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे एक सवाल पूछा है. विजयवर्गीय ने कहा, मैं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से पूछना चाहता हूं कि वे प्रधानमंत्री बनने से पहले अच्छे अर्थशास्त्री थे, लेकिन पीएम बनने के बाद वह अपने मन से काम क्यों नहीं कर पाए. आप रिमोट से क्यों चलते थे.' उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश की अर्थव्यवस्था नीचे से 5वें स्थान पर थी. इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो देश की अर्थव्यवस्था कुछ और थी. आज हम दुनिया की प्रमुख 6 अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.'

  1. मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए इंदौर पहुंचे हैं मनमोहन सिंह
  2. कैलाश विजयवर्गीय ने मनमोहन सिंह से पूछे सवाल
  3. कहा, यूपीए के राज में घोटालों के लिए कौन है जिम्मेदार 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मैं मनमोहन सिंह से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पीएम रहते हुए अपनी मर्जी से फैसले क्यों नहीं लिए? क्या आप रिमोट थे. क्या आप असफल प्रधानमंत्री के साथ असफल अर्थशास्त्री भी थे.
सबसे ज्यादा मनमोहन सरकार में बैंक लोन दिया गया, जिन्हें बैंक का लोन चुकाने की हिम्मत भी नहीं थी ऐसे लोगों को लोन दिया गया.'

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम मनमोहन के सचिव कारोबारियों को लोन दिलाने के लिए बैंकों को फोन करते थे, पत्र लिखते थे. 11 लाख करोड़ का घोटाला मनमोहन सरकार में हुआ. मनमोहन सिंह जवाब दें कि इसका जिम्मेदार कौन है. विजयवर्गीय ने कहा, 'मैं मनमोहन सिंह से पूछना चाहता हूं कि पीएम के पद पर रहते हुए उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर फैसले क्यों लिए? आपके कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था नीचे गई. जो भ्रष्टाचार हुआ उसकी जांच कराई जा रही है.'

fallback

सुषमा स्वराज के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान पर विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते ऐसा कहा है. अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने या कोई और काम सौंपेगी तो वह जरूर उसे करेंगी. 2003 में मध्य प्रदेश सरकार का बजट 21 हजार करोड़ था, अभी 2 लाख करोड़ है. उस समय भी टैक्स जमा होता था, लेकिन सरकार की जेब में नहीं आता था. नेताओं और अधिकारियों की जेब में जाता था. सरकार के खजाने में 35% टैक्स बढ़ा है.

सवर्णों के दल सपाक्स के एमपी चुनाव में उतरने पर विजयवर्गीय ने कहा कि इससे बीजेपी को नहीं समाज को नुकसान होगा. ये समाज को बांटने काम कर रही है. ऐसे बिंदुओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमारा कांग्रेसियों और राहुल गांधी पर बहुत प्यार है. हम चाहते है राहुल इसी तरह नेतृत्व करते रहें और मोदी PM बनते रहेंगे. पीएम पर किये जाने वाले हमले कांग्रेस के संस्कारों और संस्कृति का पता चलता है. गलत शब्द का इस्तेमाल करने वालों की बदनामी होती है.

Trending news