'15 साल पुरानी खटारा गाड़ी की तरह काला धुंआ छोड़ने लगी है शिवराज सरकारः' नवजोत सिंह सिद्धू
Advertisement

'15 साल पुरानी खटारा गाड़ी की तरह काला धुंआ छोड़ने लगी है शिवराज सरकारः' नवजोत सिंह सिद्धू

'अब प्रदेश की शिवराज सरकार भी 15 साल पुरानी हो चली है और यह भी काला धुआं छोड़ने लगी है जिससे लोगों के चेहरे काले हो रहे हैं.'

फाइल फोटो

जबलपुरः कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह चंदेल के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित करने सिवनी पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. जहां एक ओर सिद्धू ने मोदी सरकार को अदानी और अंबानी की कठपुतली बताया तो वहीं शिवराज सरकार की तुलना 15 साल पुरानी गाड़ी से की. सभा में करीब 5 घंटे की देरी से पहुंचने के बाद सिद्धू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाते हुए कहा कि 'मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर काम कर रही है. मोदी सरकार ने अदानी और अंबानी को लाखों करोड़ों का कर्जा माफ कर दिया और अगर किसान के ऊपर कर्ज होता तो उसे जलील किया जाता है.'

कांग्रेस ने लिखा गृह मंत्रालय को पत्र, नवजोत सिंह सिद्धू के लिए मांगी CISF सुरक्षा

वहीं पीएम मोदी के अंदाज में सिद्धू ने सवाल पूछते हुए लोगों से पूछा कि 'बहनों-भाइयों आपके खते में 15 लाख रुपये, दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला क्या ? बाबा जी का ठुल्लू, वहीं उन्होंने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की तुलना 15 साल पुरानी गाड़ी से करते हुए कहा कि 15 साल पुरानी गाड़ी धुआं छोड़ने लगती है और इसीलिए दिल्ली और पंजाब में इन गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब प्रदेश की शिवराज सरकार भी 15 साल पुरानी हो चली है और यह भी काला धुआं छोड़ने लगी है जिससे लोगों के चेहरे काले हो रहे हैं.'

CG: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इशारों में इन्हें बताया मुख्यमंत्री उम्मीदवार...

वहीं उन्होंने आगे कहा कि 'मध्य प्रदेश से अब भाजपा जा रही है और राहुल भैया आ रहे हैं. जब मैं जवान था तो खूब छक्के मारता था और अब प्रदेश के जवान भी छक्के मारकर शिवराज सरकार को राज्य से बाहर भगाएंगे.' उन्होंने आगे कहा कि 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से करते हैं, जबकि यहां की सड़कों की हालत बेहद खराब है. वहीं मोदी जी चाहे बरेली जाएं या असम, वह जहां भी जाते हैं उन्हें अच्छा लगने लगता है.'

Trending news