चारों कैदी रविवार सुबह अचानक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए फरार हो गए. जेल से फरार हुए आरोपियों में एक पर हत्या, एक पर बलात्कार और दो आरोपियों पर मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप है.
Trending Photos
नीमचः मध्यप्रदेश के नीमच जिले की कनावटी जेल से 4 कैदियों के फरार होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, चारों कैदी रविवार सुबह अचानक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए फरार हो गए. जेल से फरार हुए आरोपियों में एक पर हत्या, एक पर बलात्कार और दो आरोपियों पर मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप है. जेल से 4 कैदियों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया है और सभी की तलाश शुरू कर दी है.
ये हैं फरार हुए 4 कैदी
नारसिंह पिता बंसीलाल बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुरा थाना भिंडर जिला उदयपुर एनडीपीएस में 10 साल की सजा।
दुबे लाल पिता दशरथ धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोगरी थाना नौगांव जिला मंडला 376 में 10 वर्ष की सजा !
पंकज पिता रामनारायण मोंगिया उम्र उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नल वाई थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़ एनडीपीएस
लेख राम पिता रमेश बावरी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम चंदवासा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर
कैदी के फरार होने के बाद बोले जेलर
वहीं, कैदियों के फरार होने के बाद जेलर आर सी बसुनिया का कहना है कि वह देर रात 3-4 के बीच रस्सी के सहारा लेकर जेल की दीवार फानकर भागे हैं.