इंदौर: किराया वसूलने पर गर्ल्स हॉस्टल को कलेक्टर ने थमाया नोटिस, 4 दिन के अंदर मांगा जवाब
Advertisement

इंदौर: किराया वसूलने पर गर्ल्स हॉस्टल को कलेक्टर ने थमाया नोटिस, 4 दिन के अंदर मांगा जवाब

यहां के वसुंधरा गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों से किराया वसूलने पर इंदौर कलेक्टर ने हॉस्टल मालिक को नोटिस जारी कर 4 दिन में जवाब मांगे हैं. 

इंदौर: किराया वसूलने पर गर्ल्स हॉस्टल को कलेक्टर ने थमाया नोटिस, 4 दिन के अंदर मांगा जवाब

इंदौर: कोरोना वायरस महामारी की वजह से अधिकतर छात्र कई जिलों में फंस गए हैं. ऐसे में छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए राज्य सरकार मकान मालिकों और हॉस्टल संचालन करने वाले लोगों से किराया नहीं लेने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो छात्रों से किराया वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आया है. यहां के वसुंधरा गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों से किराया वसूलने पर इंदौर कलेक्टर ने हॉस्टल मालिक को नोटिस जारी कर 4 दिन में जवाब मांगे हैं. 

MP: इस घिनौनी हरकत से आहत होकर 22 साल के लड़के ने की आत्महत्या, वीडियो में बताई आपबीती

गुरुवार को इंदौर क्लेक्टर की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक इंदौर के वसुंधरा गर्ल्स हॉस्टल संचालक को नोटिस जारी की गई है. जारी नोटिस के मुताबिक गर्ल्स संचालक छात्राओं पर किराया जमा करवाने का दबाव डाल रहा था.  किराया नहीं देने पर छात्राओं से फाइन वसूलने का दवाब बना रहा था. इसके अलावा हॉस्टल में भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं नहीं किए जाने की भी शिकायत मिली था. 

दंतेवाड़ा: दुर्दांत नक्सली की मां को मिला CRPF का सहारा, कोरोना संकट में पहुंचाया राशन

जारी आदेश के मुताबिक वसुंधरा गर्ल्स हॉस्टल संचालक के खिलाफ धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है. इस संबंध में 18 मई तक जवाब नहीं देने पर संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

Trending news