इंदौर: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर के कई हिस्सों में भरा पानी
Advertisement

इंदौर: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर के कई हिस्सों में भरा पानी

इस बारिश ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगम निगम के कामों की पोल खोल कर रख दी है. सुबह से निचली बस्तियों में पानी भरने की शिकायतें मिल रही है. जिसे देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह, सांसद शंकर लालवानी, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा और नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल की टीम कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी कर रही है.

इंदौर: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर के कई हिस्सों में भरा पानी

इंदौर: इंदौर में कल यानि शुक्रवार से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सीवेज लाइन के कैप खुल गए हैं. इसके कारण बाहर निकलने वाला पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. जिलेभर में आज सुबह से करीब 5 से 7 इंच तक बारिश हो चुकी है. इसके चलते कई क्षेत्रों में पानी लग गया है. साथ ही कई घरों में पानी भी घुस गया है.

fallback
भारी बारिश के चलते ड्रेनेज से बाहर निकलता पानी

इस बारिश ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगम निगम के कामों की पोल खोल कर रख दी है. सुबह से निचली बस्तियों में पानी भरने की शिकायतें मिल रही है. जिसे देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह, सांसद शंकर लालवानी, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा और नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल की टीम कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी कर रही है.

 

Posted by Pankaj Kshirsagar on Friday, 21 August 2020

fallback
जलमग्न इलाकों की कंट्रोल रूम से निगरानी करते अधिकारी

भारी बारिश के चलते इंदौर में रोजमर्रा का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में से बाहर नहीं निकल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में इंदौर में 263.4 एमएम बारिश हो चुकी है. 

fallback
भारी बारिश के बाद खोला गया यशवंत सागर डैम

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आगामी 36 घंटों तक मध्य प्रदेश में इसी तरह के बारिश का पूर्वानुमान है. इसलिए एसडीआरएफ, नगर निगम टीम और जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.

fallback
 

Watch Live TV-

Trending news