MP: विभागों के बंटवारे पर केके मिश्रा ने कसा तंज, बोले-“भाजपा के बेरोजगारों को मिल गया रोजगार”
Advertisement

MP: विभागों के बंटवारे पर केके मिश्रा ने कसा तंज, बोले-“भाजपा के बेरोजगारों को मिल गया रोजगार”

केके मिश्रा ने कहा कि विभागों के बंटवारे के बाद राज्य में गंभीर राजनैतिक संकट जरूर खड़े होंगे. उन्होंने गोविंद सिंह राजपूत को दोबारा राजस्व विभाग देने पर भी शिवराज सरकार पर हमला बोला है.

MP: विभागों के बंटवारे पर केके मिश्रा ने कसा तंज, बोले-“भाजपा के बेरोजगारों को मिल गया रोजगार”

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. एक ओर जहां बीजेपी के कुछ नेता अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं, कांग्रेस ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि बेरोजगार मंत्रियों को राज्य में रोजगार मिल गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने सीएम शिवराज सिंह ने राजनैतिक आत्मसमर्पण कर दिया है.

 

केके मिश्रा ने कहा कि विभागों के बंटवारे के बाद राज्य में गंभीर राजनैतिक संकट जरूर खड़े होंगे. उन्होंने गोविंद सिंह राजपूत को दोबारा राजस्व विभाग देने पर भी शिवराज सरकार पर हमला बोला है. सीएम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ शिवराज ने आत्मसमर्पण कर दिया.

मंत्री पद न मिलने से ख़फ़ा अजय विश्नोई ने ट्वीटर पर निकाली भड़ास, BJP को याद दिलाया संस्कारों का पाठ

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद 11 दिनों बाद कल विभागों का बंटवारा किया गया था.

Watch Live TV-

Trending news