भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की तरफ से 12वीं 2020 परीक्षा का रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) कल 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा. एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट http://www.indiaresults.com/ पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP: फाइनल ईयर के छात्र घर बैठे दे सकेंगे एग्जाम, शाम तक हो सकता है अधिकारिक ऐलान


इस बार कोरोना वायरस की वजह से मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) 1 महीने देरी से जारी किया जा रहा है. साथ ही 30 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) अलग डेट पर जारी किया जा रहा है. आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) बीते 4 जुलाई को जारी किया गया था. 10वीं की परीक्षा में 30 छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया था.


भोपाल में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, अब रोजाना 2000 सैंपल्स की जांच


मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार 8.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा में किसी प्रकार की नकल हो, कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवदेशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी.


Watch Live TV-