MP उपचुनाव: मंत्री तुलसी सिलावट ने जमीन पर बैठकर सुनी लोगों की समस्याएं
Advertisement

MP उपचुनाव: मंत्री तुलसी सिलावट ने जमीन पर बैठकर सुनी लोगों की समस्याएं

सिलावट ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह निज आवास पर सांवेर विधानसभा के ग्राम अजनौटी के रहवासियों की समस्याएं सुनी और उनके उचित समाधान के लिए चर्चा की. 

जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते तुलसी सिलावट

इंदौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. ऐसे में वोटर्स को रिझाने के लिए नेता क्या मंत्री भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए चाहे उन्हें जमीन में ही क्यों न बैठना पड़े. इस बात का अंदाजा मंत्री तुलसी सिलावट की तरफ से ट्विटर पर शेयर की गई फोटो से लगाया जा सकता है, जिसमें सिलावट सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जमीन पर बैठ कर सुन रहे हैं.

सिलावट ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह निज आवास पर सांवेर विधानसभा के ग्राम अजनौटी के रहवासियों की समस्याएं सुनी और उनके उचित समाधान के लिए चर्चा की. सिलावट ने कहा कि मैं सांवेर का का सेवक हूं और यहां रहने वाले लोगों की सेवा और विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध हूं.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते एक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को निरस्त कर दिया गया है. इसलिए अब सिर्फ 23 विधानसभा सीटों पर ही उपचुनाव होंगे.

Watch Live TV-

Trending news