मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. पढ़िए मौसम का पूरा हाल.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण नए साल में एक बार फिर बारिश हो सकती है. शनिवार को प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में बारिश की संभावना है. इसके लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभागों में घना कोहरा रहेगा.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटों के दौरान इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा सीहोर, रायसेन, सिवनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, उमरिया और शहडोल में बारिश की संभावना है.
यहां रहेगा घना कोहरा
अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, सागर, रीवा संभागों के जिलों में घना कोहरा रहने की संभावना है, जबकि राजधानी भोपाल और राजगढ़ जिले में भी कोहरा अपने तेवर दिखा सकता है.
पिछले 24 घंटों का हाल
बात अगर पिछले 24 घंटों की करें तो उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि शेष संभागों का मौसम शुष्क रहा.
इन जिलों में रहा घना कोहरा
रीवा, छतरपुर, सागर, दमोह, ग्वालियर, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन संभाग के जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा.
सबसे ठंडा रहा रीवा
पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान रीवा का 12डिग्री सेल्सियस रहा.
Daily weather report 08/01/2021 pic.twitter.com/5Wyxc9XSaj
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) January 8, 2021
सोमवार के बाद बढ़ेगी ठंड
सोमवार से एक बार फिर मौसम साफ होने लगेगा. इसके बाद वातावरण में ठंड बढ़ने के आसार हैं. रविवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी. सोमवार से मौसम साफ होने लगेगा. बादल छंटने से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगेगी. साथ ही हवा का रुख उत्तरी होने से सर्द हवाओं के कारण ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.
अपेक्षाकृत ठंड नहीं पड़ी
गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इस वजह से बादल छाने के साथ बारिश भी हुई, लेकिन बादल बने रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बने रहे. इससे जनवरी माह में अभी तक अपेक्षाकृत ठंड नहीं पड़ी है.
ये भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर ऑफिस के गेट पर चढ़े कांग्रेसी नेता, सरक गया पजामा
ये भी पढ़ें: इस संगठन ने जंगल पर कर रखा है कब्जा, बना ली अपनी सरकार, वन विभाग में मचा हड़कंप
WATCH LIVE TV