मध्य प्रदेश 10वीं का रिजल्ट तैयार, जानें कब आएगा रिजल्ट
Advertisement

मध्य प्रदेश 10वीं का रिजल्ट तैयार, जानें कब आएगा रिजल्ट

जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद जारी कर दिया जाएगा. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की तरफ से 10वीं का रिजल्ट इस सप्ताह जारी किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://mpbse.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

भोपाल में मैरिज गार्डन, होटल और दुकानों के खुलने को लेकर नए आदेश जारी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं यानी कि हाईस्कूल (High School) की परीक्षा में इस बार 11 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. लॉकडाउन से पहले ही 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी थी. लेकिन 23 मार्च को आयोजित होने वाला हिंदी स्पेशल और 27 मार्च को आयोजित होने वाला उर्दू स्पेशल के पेपर नहीं हो पाए थे. इसलिए सरकार ने इन विषयों में जनरल प्रमोशन का आदेश दिया था.

Watch Live TV-

Trending news