मध्‍य प्रदेश: रतलाम में देवी के इस मंदिर से मिली पीएम मोदी को खुशखबरी
trendingNow,recommendedStories1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh516345

मध्‍य प्रदेश: रतलाम में देवी के इस मंदिर से मिली पीएम मोदी को खुशखबरी

रतलाम के पास स्‍थ‍ि‍त इस मंदि‍र से भविष्‍यवाणी की गई कि देश का राजा नही बदलेगा. ये भविष्यवाणी मंदिर समिति के लेटर पर लिखित में जारी होती है.

मध्‍य प्रदेश: रतलाम में देवी के इस मंदिर से मिली पीएम मोदी को खुशखबरी

रतलाम: मध्‍य प्रदेश के रतलाम में गोठड़ा माताजी के मंदिर से पीएम मोदी को बड़ी खुश खबरी मिली है. यहां पर हर साल भविष्‍यवाणी की जाती है. इसे सुनने के लिए सैकड़ों लोग आते हैं. यहां की भविष्‍यवाणी बाकायदा लिखकर दी जाती है. रतलाम के पास स्‍थ‍ि‍त इस मंदि‍र से भविष्‍यवाणी की गई कि देश का राजा नही बदलेगा. ये भविष्यवाणी मंदिर समिति के लेटर पर लिखित में जारी होती है.

रविवार को रतलाम जिले के बड़ावदा के समीप मलेनी नदी किनारे प्रतिवर्ष की तरह नवमी के अगले दिन भविष्यवाणी हुई. इसमें आने वाले 1 साल में खेती किसानी में नुकसान फायदा, बीमारी, बारिश के अलावा राजनीतिक संबंधी भविष्यवाणी भी हुई. इस वर्ष की बड़ी भविष्यवाणी थी कि देश का राजा नहीं बदलेगा. दरअसल जिले के बड़ावदा के समीप गोठड़ा माताजी के ओटले से हुई प्रसिद्ध भविष्यवाणी में कहा गया है देश का राजा नहीं बदलेगा. यह इस वर्ष की सबसे बड़ी भविष्यवाणी रही.

राजनीतिक लोगों के अलावा हजारों की संख्या में लोग भविष्यवाणी सुनने पहुंचे. इसके अलावा आगामी वर्ष में अच्छी वर्षा होने से सोयाबीन, गेंहू, प्याज, लहसुन, चना की फसल भरपूर होने की भविष्यवाणी भी की गई. रविवार को भविष्यवाणी को सुनने कई राज्यों के करीब 40 हजार किसानों का हुजूम यहां जमा हुआ था.

चैत्र नवरात्रि पर मेले के अंतिम दिन यज्ञ की पूणार्हुति के साथ ही मां महिषासुर मर्दनी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ सवारी निकली और इसके बाद गोठड़ा माताजी के चबूतरे से पंडा रामचंद्र गायरी ने भविष्यवाणी की. यह क्रम पिछले 110 वर्षों से चला आ रहा है. प्रमुख राजनीतिक दलों के सैंकड़ो नेताओ के बीच चिलचिलाती धूप में पंडा नागूलाल चौधरी ने आगामी वर्ष के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, इस वर्ष देशभर में वर्षा अच्छी होगी. जेठ माह में मावठा गिरेगा जिसमे कई जगह बोनी होगी. शुरूआती आषाढ़ माह में दूसरी एवं आषाढ़ के अंतिम सप्ताह में तीसरी बोनी होगी. आधा सावन सूखा रहेगा. भादो में भारी वर्षा होगी. जलस्त्रोत लबालब हो जाएगें. आलोवृष्टि से फसलों को नुकसान भी होगा. सभी फसलों का उत्पादन खूब होगा. देश मे दंगे फसाद दुर्घटनाएं भी होंगी.

Trending news