मध्य प्रदेशः कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी का विरोध, फेंकी गई स्याही
Advertisement

मध्य प्रदेशः कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी का विरोध, फेंकी गई स्याही

स्याही फेंकने का आरोप हिन्दू सेना के एक कार्यकर्ता पर लगा है.

मध्य प्रदेशः कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी का विरोध, फेंकी गई स्याही

शैलेंद्र सिंह भदौरिया, ग्वालियरः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विरोध में माहौल बनाने की कोशिश में ग्वालियर पहुंचे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी का जमकर विरोध हुआ. यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे कन्हैया और जिग्नेश पर कुछ लोगों ने स्याही फेंक दी. स्याही फेंकने का आरोप हिन्दू सेना के एक कार्यकर्ता पर लगा है. बाद उस कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया.

दरअसल कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी ग्वालियर में संविधान बचाओ यात्रा को सम्बोधित करने लिए ग्वालियर आये थे. इस दौरान कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर जमकर साधा और कहा, 'जिस व्यक्ति को प्रधानमंत्री पप्पू -पप्पू कहते है उसने प्रधानमंत्री को नानी याद दिला रखी है, साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री और अरुण शौरी जी कहते है कि यदि बीजेपी सत्ता में रही है तो संविधान पर खतरा हो जायेगा.  इससे आप समझ सकते है कि हालत कितने ख़राब है.'

fallback

कन्हैया कुमार ने अपने ऊपर स्याही फेंके जाने पर कहा कि उसे पेन में ही रहने देते और उस पेन का इस्तेमाल देश में विकास की इबारत लिखने के लिए करते तो बेहतर होता. वहीं जिग्नेश ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि किसी भी हाल में बीजेपी की सरकार नहीं बनाना चाहिए. '

fallback

fallback

जब वह चेंबर ऑफ़ कॉमर्स पहुंचे उसके पहले ही हिन्दू सेना के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर हंगामा कर रहे थे, विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था , पुलिस ने कन्हैया कुमार के आने के पहले ही हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. 

Trending news