सागर: शराब दुकानों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर घिरी शिवराज सरकार, कांग्रेस ने ली चुटकी
Advertisement

सागर: शराब दुकानों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर घिरी शिवराज सरकार, कांग्रेस ने ली चुटकी

अरुण यादव ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पहले महिला पुलिसकर्मियों ने शराब बेची और अब शिक्षक बेचेंगे. 

मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता अरुण यादव

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेजों के शिक्षकों की शराब दुकानों पर ड्यूटी लगाने से सियासत गरमा गई है. इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता अरुण यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. अरुण यादव ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पहले महिला पुलिसकर्मियों ने शराब बेची और अब शिक्षक बेचेंगे. उन्होंने राज्य सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि शर्म नाम की तो कोई चीज ही नहीं बची है. 

मंडला: 15 जून से खुलेगा कान्हा नेशनल पार्क, तैयारियों में जुटा उद्यान प्रबंधन

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर शराब के ठेकेदारों ने अपनी-अपनी दुकानें राज्य सरकार को सरेंडर कर दिया था. राज्य में शराब की बिक्री न रुकने पाए इसके लिए सरकार ने कलेक्टर से लेकर क्लर्क और पुलिसकर्मियों को शराब बिक्री की ड्यूटी पर लगा दिया था. राज्य सरकार के इस निर्णय की खूब अलोचना भी हो रही है.

Watch Live TV-

Trending news