MP: आज भी टली कैबिनेट बैठक, विभागों के बंटवारे को लेकर साफ नहीं है तस्वीर
Advertisement

MP: आज भी टली कैबिनेट बैठक, विभागों के बंटवारे को लेकर साफ नहीं है तस्वीर

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के लिए बड़े विभागों की मांग कर रहे हैं.

फाइल फोटो.

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बावजूद भी विभागों के बंटवारे नहीं होने की वजह से सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivaraj Singh Chouhan) ने आज 5 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) को निरस्त कर दी है. अब ये बैठक कल यानी शुक्रवार को हो सकती है. हालांकि अभी कैबिनेट बैठक के समय को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के लिए बड़े विभागों की मांग कर रहे हैं. इसकी वजह से विभागों के बंटवारे को लेकर सामंजस्य नहीं बन पा रहा है.

उज्जैन से UP के गैंगेस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत, जानिए किसने क्या कहा?

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार 2 जुलाई को किया गया था. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इसको लेकर सीएम खुद केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के लिए दिल्ली भी जा चुके हैं. लेकिन तमाम उठापटक के बावजूद भी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.

Watch Live TV-

Trending news