भोपाल में सुबह 7 बजे हेरिटेज सिटी वॉक कमला पार्क से शुरू होकर गौहर महल, इकबाल मैदान होते हुए सदर मंजिल तक पहुंचेंगा. जिसमें प्रदेश की कई गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी.
Trending Photos
भोपालः 1 नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) मनाया जाएगा. इस मौके पर शुक्रवार को प्रदेश के 11 शहरों में 'सिटी वॉक फेस्टिवल' (City Walk Festival) का आयोजन किया जाएगा. 64वें स्थापना दिवस पर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, पन्ना, विदिशा, खजुराहो, चंदेरी, जबलपुर, बुरहानपुर और ओरछा (Orchha) में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.
भोपाल में सुबह 7 बजे हेरिटेज सिटी वॉक (City Walk Festival) कमला पार्क से शुरू होकर गौहर महल, इकबाल मैदान होते हुए सदर मंजिल तक पहुंचेंगा. जिसमें प्रदेश की कई गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी. भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाने के लिए मंत्रियों को जिलों का आवंटन किया गया है, जहां वह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
देखें LIVE TV
CM कमलनाथ ने की अधिकारियों के साथ बैठक, 72वें तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियों पर की चर्चा
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) के अवसर जिला सागर (Sagar) में भी प्रशासन द्वारा पीटीसी ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत होंगे, जो इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. पीटीसी ग्राउंड में यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा, जिसमें स्कूलों और संस्थाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी जाएगी.