रायपुर: छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंद्रावती नदी से नक्‍सलियों के शव बरामद किए गए हैं. गढ़चिरौली के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों ने 11 और नक्‍सलियों  के शव बरामद किए हैं. इंद्रावती नदी महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर बहती है. इस बड़ी मुठभेड़ में अब तक 37 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर न्‍यूज एजेंसी ANI ने पोस्‍ट की है. इससे पहले 36 घंटे चली मुठभेड़ में 16 नक्‍सलियों के शव बरामद किए गए थे. वहीं सोमवार शाम को हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कमांडर नंदू के मारे जाने की खबर है. बता दें कि रविवार को भामरागढ़ में 16 नक्सलियों को मारने में सफलता मिली थी. दो दिन में 22 नक्सलियों को मार गिराने की ये पिछले 2 दशक में अब तक की सबसे बड़ी करवाई बताई जा रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस महानिरीक्षक शरद शेलार ने बताया कि मुठभेड़ जिले के जिमालगट्टा इलाके में राजाराम खांदला जंगल में हुई. इस अभियान में जिला पुलिस के विशिष्ट सी-60 कमांडो शामिल थे. 


दरअसल, पिछले कुछ समय से इस इलाके में नक्सली गतिविधियां बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते पुलिस बल को यह कदम उठाना पड़ा. बता दें कि पहले नक्सल विरोधी आईजी अंकुश शिंदे ने बताया था कि यह पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि है. पुलिस को नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.


पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पुलिस को इस इलाके में 100 नक्सलियों की टुकड़ी का पता चला था. जिसके बाद पुलिस बल ने दो दिन पहले से ही इस इलाके में कोंबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया था. और फिर रविवार पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर दी और सुबह-सुबह नक्सलियों पर अटैक कर दिया. मुठभेड़ के समय नक्सलियों के संख्या लगभग 50 के पास थी. लेकिन फिर भी पुलिस ने इस ऑपरेशन को जारी रखते हुए रविवार 14 नक्सलियों को मार गिराया.