मैहर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे भक्तों का वाहन पलटा, एक की मौत, 13 घायल
Advertisement

मैहर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे भक्तों का वाहन पलटा, एक की मौत, 13 घायल

मैहर मंदिर में 14 भक्तों से भरा वाहन दर्शन के लिए जा रहा था. घायल हुए सभी यात्री रीवा जिले के बताए गए है. 

सांकेतिक तस्वीर

सतनाः मध्य प्रदेश के सतना में त्योहार के दिन ही 14 भक्तों से भरा वाहन पलट गया है. मैहर मंदिर में दर्शन को जा रहे, भक्तों से भरा वाहन रामपुर थाना स्थित मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. वहां खड़े लोगों ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को बुलाया और उनकी मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया. जहां एक की मौत हो गई और 13 लोगों को घायल बताया जा रहा है. जिनमें से तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः- यूपी के कोतवाल ने लिखी कविता- पाले जो आतंकी, वह मंसूबा नहीं चाहिए, हमें ऐसी जहरीली 'महबूबा' नहीं चाहिए!

सभी यात्री रीवा जिले से बताए गए
मैहर मंदिर दर्शन में घायल हुए भक्तों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि सभी 14 लोग रीवा जिले के गुढ़ तहसील स्थित अमिलिहा ग्राम के निवासी है. और सभी लोग दर्शन के लिए एक ही वाहन से जा रहे थे. इस दौरान रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र स्थित शाह मोड़ पर वाहन का नियंत्रण बिगड़ा और वाहन पलट गया.  

WATCH LIVE TV

Trending news