छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 नौकरशाहों के ​विभाग बदले गए
Advertisement

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 नौकरशाहों के ​विभाग बदले गए

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है. इसके तहत राज्य में 22 आईएएस अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है.

फाइल फोटो.

सत्य प्रकाश/रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने सचिव स्तरीय 22 नौकरशाहों के प्रभार में फेरबदल किए हैं. इस फेरबदल के तहत 17 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन की जिम्मेदारी से हटाते हुए वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं, आलोक शुक्ला को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. इसके साथ-साथ वह माशिमं और व्यापमं के चेयरमैन भी होंगे. सिद्धार्थ कोमल परदेसी को संस्कृति विभाग से हटाकर पीडब्यूडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही वह सड़क विकास निगम के एमडी भी होंगे. 

सिद्धार्थ कोमल परदेसी खेल एवं युवा कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे. अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अतिरिक्त प्रौद्याेगिकी, वाणिज्यकर, चिप्स, ट्राइबर, में भी बदलाव किया गया है. पीएचई के सचिव बनाए गए आईएएस सुबोध सिंह को केंद्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. ऐसे में रिलीव होने तक ही उनके पास जिम्मेदारी होगी. 

अन्य बदलाव निम्नलिखित हैं-

  • संगीता पी- सचिव- वाणिज्य कर पंजीयन (अतिरिक्त प्रभार)
  • ए के टोप्पो- मेंबर, रेवेन्यू बोर्ड- बिलासपुर
  • प्रसन्ना आर- सचिव, सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रौद्योगिकी
  • धनंजय देवांगन- सचिव- कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं
  • मुकेश बंसल- कमिश्नर- ट्राइबल ( अतिरिक्त प्रभार)
  • सुबोध सिंह- सचिव, पीएचई
  • डीडी सिंह- सचिव, जीएडी, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं जनसंपर्क
  • रीता शांडिल्य- सचिव- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन
  • एस प्रकाश- विशेष सचिव- पंचायत
  • समीर विश्नोई- सीईओ- चिप्स
  • अनुराग पांडेय- संयुक्त सचिव- वाणिज्य एवं उद्योग ( अतिरिक्त प्रभार)
  • धर्मेंश साहू- मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
  • रमेश कुमार शर्मा- कमिश्नर- वाणिज्य कर
  • जितेंद्र कुमार शुक्ला- संचालक, लोक शिक्षण
  • इफ्फत आरा- एमडी, पाठ्य पुस्तक निगम
  • रणबीर शर्मा- उप सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग
  • दिव्या उमेश मिश्रा- उप सचिव, पीएचई
  • डी राहुल वेंकट- उप सचिव, संस्कृति विभाग (अतिरिक्त प्रभार)

Trending news