थैले में ले जा रहा था 45 लाख रुपये, पकड़ा गया
Advertisement

थैले में ले जा रहा था 45 लाख रुपये, पकड़ा गया

देश भर में 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद से काला धन रखने वालों में हड़कंप मचा हुआ है आलम ये है कि लोग थैलों में भर-भरकर नोटों को ठिकाने लगाने जा रहे हैं पढ़िए पूरी ख़बर।

थैले में ले जा रहा था 45 लाख रुपये, पकड़ा गया

कोण्डागांव: देश भर में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद से आम लोगों को तो थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन इस फ़ैसले के बाद से उन लोगों का चैन उड़ गया है जिनके पास बड़ी मात्रा में काला धन था।

नतीजा इस बड़े फैसले के बाद से वो अपने पैसों को यहां-वहां करने की जुगत में लगे हुए हैं।

ऐसा ही मामला सामने आया कोंडागांव में जहां एक शख्स एक थैले में 45 लाख रुपये भर कर ले जा रहा था।

लेकिन पुलिस को इस बात की भनक लग गई और उसे धर दबोचा गया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि रामलाल के घर पर बड़ी मात्रा में रकम रखी हुई है।

इस सूचना पर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की और उन्होंने रामलाल के हाथों में एक बैग देखा, तो उसकी घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया।

बैग में से टीम को 500 और 1000 के नोट मिले जिनकी कीमत 45 लाख रुपए थी। रामलाल के घर से सोने के कई ज़ेवरात भी बरामद हुए हैं। 

फिलहाल, पुलिस ने राशि को ज़ब्त करके रामलाल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में पूछताछ जारी है। 

Trending news