शादी के कई साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा, पिता ने कह दी ऐसी बात, बेटे ने कुल्हाड़ी से काट डाला
गोपाल ने बताया कि वह गुजरात में एक टाईल्स फैक्ट्री में अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करता था. लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई और वह अपने गांव लौट आया.
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक व्यक्ति द्वारा अपने पिता की निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल आरोपी ने पिता के तानों से तंग आकर यह कदम उठाया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने कबूला जुर्म
घटना मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के भूवानगढ़ गांव की है. खबर के अनुसार, गांव में रहने वाले मन्नालाल नायक की लाश मंगलवार को उसके खेत पर मिली थी. इस मामले में बेटे गोपाल नायक ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस को जांच के दौरान गोपाल पर ही शक हुआ. दरअसल उसके बयानों में विरोधाभास था. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो गोपाल ने अपने पिता की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
मध्य प्रदेश में गौ माता के लिए दान करने वालों को सरकार दे रही ये बड़ी छूट, होगी पैसों की बचत
शादी के कई साल बाद भी नहीं हुए हैं आरोपी को बच्चे
गोपाल ने बताया कि वह गुजरात में एक टाईल्स फैक्ट्री में अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करता था. लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई और वह अपने गांव लौट आया. गोपाल की शादी को कई साल हो चुके थे और उसकी पत्नी को अभी तक बच्चा नहीं हुआ था.
जिसके चलते गोपाल के पिता मन्नालाल उसे ताना देते थे और कहते था कि 'तुझसे बच्चे नहीं होंगे, तू अपनी पत्नी को मेरे पास लेकर आ मैं तुझे बच्चा कर के देता हूं'. इसी बात को लेकर गोपाल नायक और उसके पिता मन्नालाल के बीच कई बार झगड़े हुऐ थे।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक दिन में हुई 31 की मौत, ये जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
पिता के ताने से नाराज हो घटना को दिया अंजाम
सोमवार यानी कि 30.11.20 को मृतक मन्नालाल नायक ने शराब पी थी और फिर से गोपाल को बच्चे ना होने के लिए ताना दिया. जिससे दोनों में झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद मन्नालाल अपने खेत पर सोने के लिए चला गया. वहीं पिता के तानों से नाराज गोपाल पिता के पास खेत पर पहुंच गया, वहां भी दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई और इसके बाद गोपाल ने कुल्हाड़ी से वार कर पिता मन्नालाल की हत्या कर दी.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े जब्त कर लिए हैं.
कुख्यात बब्बू, छब्बू के आलीशान बंगलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, देखें Video
WATCH LIVE TV