पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान, अमेरिका चुनाव को बताया वजह
MP समेत देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसके पीछे की वजह अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव को बताया है. पढ़िए पूरी खबर...
इंदौर: मध्य प्रदेश के साथ देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.13 रुपये से बढ़कर 83.41 रुपये और डीजल के दाम 73.32 रुपये से बढ़कर 73.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.
इसी बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों और कुछ अन्य देशों में आंतरिक संघर्ष के कारण तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है. इसलिए दुनिया में और भारत में भी कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी हैं.
ये भी पढ़ें: इमरती देवी को बंगला खाली करने का नोटिस देना पड़ा भारी, PWD इंजीनियर पर गिरी गाज
सीबीजी प्लांट का किया निरीक्षण
केंद्री मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिन के इंदौर दौरे पर हैं. दूसरे दिन उन्होंने चोइथराम मंडी में बने सीबीजी(कम्प्रेस्ड बायो गेस) प्लान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कचरे से बनने वाली गैस और उसके ट्रांसपोर्ट में हो रहे उपयोग को लेकर अधिकारियों से बातचीत की.
जल्द कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा "ओपेक(ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) ने 5 लाख वेरल प्रतिदिन प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसका फायदा मिलेगा और आने वाले समय में कीमतें स्थिर हो जाएंगी.धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को इंदौर आए थे. जिसके बाद आज सुबह वे उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किये. इसके बाद इंदौर के स्वच्छता मॉडल का प्रजेंटेशन भी देखा.
ये भी पढ़ें: इस शहर के नगर निगम का अनोखा कारनामा, पीपल के पेड़ को दिया अवैध कब्जा हटाने का नोटिस
ये भी पढ़ें: 15 दिन बाद याददाश्त आयी और बताया अपने घर का पता, 12 साल बाद मिला परिवार
MP WATCH LIVE TV