MP के परिवहन मंत्री बोले- 'भगवान राम भी अवतार ले लें तो वह भी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाएंगे'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh564335

MP के परिवहन मंत्री बोले- 'भगवान राम भी अवतार ले लें तो वह भी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाएंगे'

'आप सभी का आशीर्वाद रहा तो जल्द ही सुरखी एक बार फिर विकास की रफ्तार पकड़ेगा और मुझे अपेक्षा है कि जनता कांग्रेस और मेरा साथ देगी, सुरखी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में.'

विकास कार्यों के भूमि पूजन के लिए परिवहन मंत्री सुरखी विधानसभा पहुंचे थे.

नई दिल्लीः केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रविवार को सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा और खमकुआ गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने ढाई करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री ने इस दौरान खमकुआ गांव में एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए हाईस्कूल भवन और 27 लाख रुपए की लागत से गौशाला निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन भी किया.

इस दौरान पूर्व की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 'मैंने विपक्ष में विधायक रहते हुए जो काम कराए थे, उसके बाद से सुरखी में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. आप सभी का आशीर्वाद रहा तो जल्द ही सुरखी एक बार फिर विकास की रफ्तार पकड़ेगा और मुझे अपेक्षा है कि जनता कांग्रेस और मेरा साथ देगी, सुरखी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में. मैं आप सभी को यकीन दिलाता हूं कि सरकार आप सभी के विश्वास पर खरी उतरेगी और जल्दी ही आपको नया सुरखी देखने  को मिलेगा.'

देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में जांच लंबित होने पर भी होगा सेवानिवृत्त कर्मियों के बिलों का भुगतान

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आगे कहा कि 'हम यह नहीं कहते कि आपको वह सब मिल जाएगा जिसका आप काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यहां अभी भी बहुत काम बाकि है. यहां विकास की रफ्तार इतनी धीमी हो चुकी है कि अगर भगवान राम भी धरती पर अवतार ले लें तो वह भी इन समस्याओं का समाधान नहीं कर पाएंगे.'

मूसलाधार बारिश से अस्पताल में भरा पानी, मरीजों के साथ डॉक्टर भी हुए परेशान

बता दें CM कमलनाथ की सरकार में राजस्व और और परिवहन मंत्री सुरखी विधानसभा अंतर्गत ग्राम बिलहरा में विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया है. यहां स्कूल भवन और गौशाला के लिए भूमिपूजन करने के साथ ही उन्होंने बिलहरा के वार्ड क्रमांक 13 में सीमेंट-कंक्रीट मार्ग का भूमिपूजन, मुक्तिधाम की बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन, सामुदायिक भवन का भूमिपूजन और कंक्रीट मार्ग महादेव घाट का भूमिपूजन भी किया.

Trending news