कमलनाथ सरकार के मंत्री ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र, दिग्विजय सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement

कमलनाथ सरकार के मंत्री ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र, दिग्विजय सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

वन मंत्री सिंघार ने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे से राज्य की कमलनाथ सरकार को चला रहे हैं. 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की ओर से मंत्रियों को लिखी चिट्ठी के बाद वन मंत्री का यह बयान आया है.

भोपाल: मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर सूबे की राजनीति में भूचाल ला दिया है. वहीं, वन मंत्री सिंघार ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली जाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस मामले पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में दिग्विजय सिंह के दखल को लेकर बात करूंगा. उमंग सिंघार ने सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा है.

कमलनाथ सरकार में मंत्री उमंग सिंघार ने पत्र में लिखा है कि बड़े ही दुख के साथ आपको यह अवगत कराना पड़ रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को पार्टी के ही कद्दावर नेता एवं सांसद दिग्विजय सिंह अस्थिर कर स्वयं को पावर सेंटर के रूप में स्थापित करने में जुटे हैं. वे लगातार मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को पत्र लिखकर और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. ये पत्र विपक्षी दलों के लिए एक मुद्दा बन जाते हैं. दिग्विजय सिंह के पक्ष को लेकर विपक्ष आए दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार को घेरने के असफल प्रयास में लगा रहता है. 

 

गौरतलब है कि वन मंत्री सिंघार ने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे से राज्य की कमलनाथ सरकार को चला रहे हैं. गंधवानी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंघार ने कहा था, ''दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे से मध्यप्रदेश की सरकार चला रहे हैं. यह जग जाहिर है. प्रदेश की जनता जानती है. कांग्रेस के कार्यकर्ता जानते हैं. जब वह सरकार ही चला रहे हैं तो उन्हें मंत्रियों से मिलने के लिए चिट्ठी लिखने की आवश्यकता ही क्यों है?''

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की ओर से मंत्रियों को लिखी चिट्ठी के बाद वन मंत्री का यह बयान आया है. दिग्विजय ने कुछ दिन पहले एक चिट्ठी लिखी थी, क्योंकि उनके लिखे सिफारिशी पत्रों पर मंत्रियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. दरअसल, दिग्विजय सिंह ने एक चिट्ठी लिखकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों से मिलने के लिए 31 अगस्त से पहले का समय देने का अनुरोध किया गया था.

बीजेपी हुई हमलावर
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्त रजनीश अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, ''अब तो स्वयं साक्षात मंत्री जी कह रहे हैं तो सवाल अहम हो जाता है. क्या संवैधानिक व्यवस्था को ताक पर रख दिया. क्या शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री से परे सत्ता के सूत्र किसी अन्य के पास हैं तो संवैधानिक संकट है? अराजकता है? लोकतंत्र का अपमान है ? महामहिम राज्यपाल संज्ञान लें''

क्या है चिट्ठी विवाद
दिग्विजय की ओर से चिट्ठी में लिखा गया, ''मेरे द्वारा जनवरी 2019 से 15 अगस्त 2019 तक स्थानांतरण सहित विविध विषयों से संबंधित आवदेन पत्र आवश्यक कार्यवाही हेतु आपकी ओर अग्रेषित किए थे. मेरे द्वारा आपको पृथक से पत्र लिखकर मेरे पत्रों पर की गई कार्यवाही से अवगत कराने एवं यदि किसी प्रकरण में कार्यवाही संभव नहीं है तो उसकी जानकारी देने का भी अनुरोध किया गया था. मेरे द्वारा आपको प्रेषित उक्त पत्रों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानने के लिए मैं आपसे 31 अगस्त 2019 के पहले भेंट करना चाहता हूं. कृपया 31 अगस्त से पहले मुझे भेंट के लिए समय प्रदान करने का कष्ट करें.''

Trending news