'अच्छे दिन पर पूछेंगे सवाल, तो पड़ेगी चप्प्ल!'
Advertisement

'अच्छे दिन पर पूछेंगे सवाल, तो पड़ेगी चप्प्ल!'

मध्य प्रदेश के मंत्री गौरीशंकर शेजवार के बेटे मुदित शेजवार ने फेसबुक पर लिखा है कि 'अब किसी ने पूछा कि अच्छे दिन कब आएंगे तो चप्पल गीली करके चिपकाऊंगा' पढ़िए पूरी खबर।

'अच्छे दिन पर पूछेंगे सवाल, तो पड़ेगी चप्प्ल!'

भोपाल: मध्य प्रदेश के वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के बेटे का विवादित फेसबुक पोस्ट सामने आया है।

शेजवार के बेटे मुदित शेजवार ने फेसबुक पर अच्छे दिन पर सवाल उठाने वालों पर टिप्पणी की है।

मुदित शेजवार ने फेसबुक पर लिखा है कि अच्छे दिन के बारे में पूछने वाले को वो चप्पल गीली करके मारेंगे।

एक मंत्री के बेटे के इस तरह सोशल साइट पर टिप्पणी करने से विवाद खड़ा हो गया है।

ये पोस्ट 9 नवंबर की है। यानि ठीक उसी दिन जिस दिन 500 और 1000 के नोट बंद हो गये थे।

इस ऐलान से उत्साहित मुदित ने ऐसी टिप्पणी कर दी जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

विवाद खड़ा होने के बाद इसमें एडिटिंग कर ये भी जोड़ दिया गया कि इसे केवल व्यंगात्मक मुहावरा समझा जाए। 

कौन हैं मुदित शेजवार?

मध्य प्रदेश के वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के बेटे हैं मुदित शेजवार

मुदित ने मुंबई से एमबीए किया है

रायसेन के पास अपने पैतृक गांव में एक नैचुरोपैथी सेंटर के डायरेक्टर हैं

गौरीशंकर शेजवार की राजनैतिक विरासत भी संभालते हैं

पिता के लिए चुनावी मैनेजमेंट भी करते हैं मुदित

 

Trending news