MP : वोटिंग कर वापस लौट रहे परिवार पर विक्षिप्त ने किया हमला, मासूम की मौत
Advertisement

MP : वोटिंग कर वापस लौट रहे परिवार पर विक्षिप्त ने किया हमला, मासूम की मौत

छगन ने मौके पर सो रहे लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में रामा सिंह की सात वर्षीय बेटी भल्ली की मौत हो गई, जबकि लड़की की मां मड़ी बाई के पैर पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया.

मासूम की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

झाबुआ : लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी के लिए पहुंचे एक पिता को अपने वोट की कीमत बेटी की मौत से चुकानी पड़ी. मामला झाबुआ कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का है, जहां एक मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे व्यक्ति ने बस स्टैंड पर सो रहे लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में एक सात वर्षीय लड़की भल्ली की मौत हो गई. इसके अलावा एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए.

जिले के महुड़ीडूगरी ग्राम का रहने वाला रामासिंह अपने परिवार के साथ कल हुए मतदान में वोट करने पहुंचा था. रामा आज अपने परिवार के साथ वापस मंदसौर लौट रहा था, जहां वह मजदूरी कर परिवार का पेट भरता था. बस में देर होने के चलते पूरा परिवार बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय में ही सो गया. यहीं पर आरोपी छगन भी सो रहा था.

छगन ने मौके पर सो रहे लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में रामा सिंह की सात वर्षीय बेटी भल्ली की मौत हो गई, जबकि लड़की की मां मड़ी बाई के पैर पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया.

अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र के मायावाट गांव का रहने वाला आरोपी छगन देर रात ही गुजरात से लौटा था और साधन न होने के कारण यात्री प्रतिक्षालय में ही सो रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी छगन ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक हमला कर दिया. गले पर वार होने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक बालिका की मां मड़ी बाई समेत तीन घायल हो गए.

बस स्टैंड पर मौजूद लोगों की मदद से आरोपी पर काबू पाकर उसे पुलिस के हवाले किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के दौरान वहां दो पुलिसकर्मी मौजुद थे, लेकिन उन्होंने हमलावर को रोकने की कोशिश नहीं की. यही नहीं, आचार संहिता के बावजूद आरोपी के पास धारदार हथियार भी पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

वारदात की सूचना मिलने के बाद फोरेंसिक टीम और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trending news