MP Corona Update:एक दिन में सामने आए 1200 से ज्यादा मामले, सर्वाधिक केस स्वच्छ शहर इंदौर से
Advertisement

MP Corona Update:एक दिन में सामने आए 1200 से ज्यादा मामले, सर्वाधिक केस स्वच्छ शहर इंदौर से

कोरोना के सर्वाधिक मामले इंदौर के हैं. इंदौर में 194 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं राजधानी भोपाल में 161 मरीज मिले हैं. ग्वालियर-जबलपुर में 118-118 और बैतूल में 24 घंटों में 32 लोग कोरोना की चपेट में आए है. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के 1263  नए मरीज मिले हैं. वहीं 23 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1229 हो गई है.

आपको बता दें कि कोरोना के सर्वाधिक मामले इंदौर के हैं. इंदौर में 194 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं राजधानी भोपाल में 161 मरीज मिले हैं. ग्वालियर-जबलपुर में 118-118 और बैतूल में 24 घंटों में 32 लोग कोरोना की चपेट में आए है. 

ये भी पढ़ें-कोरोना टेस्टिंग में देश में सबसे फिसड्डी है छत्तीसगढ़, प्रति 10 लाख में सिर्फ 225 लोगों को टेस्ट

आंकड़ों की मानें तो राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 53129 मिल चुके है. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 11510 है. 

बता दें कि सूबे के मुख्या के शिवराज चौहान के बाद अब सरकार के मंत्री भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. रविवार को एक और मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री  प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट के जरिए दी. 

Watch LIVE TV-

Trending news