ग्वालियर: बैंकों के विलय के विरोध में यूको बैंक के 800 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर
Advertisement

ग्वालियर: बैंकों के विलय के विरोध में यूको बैंक के 800 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर

बैंक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि बैंकों के विलय से कहीं ना कहीं बहुत सारा स्टाफ बेरोजगार हो जाएगा.

मध्य प्रदेश बैंकिंग एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और इस विलय का जमकर विरोध किया.

शैलेंद्र सिंह/ग्वालियर: बैंकों के विलय के विरोध में देशभर के 10 बैंकों का क्लेरिकल स्टाफ मंगलवार को एक दिन की हड़ताल पर है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी इन बैंकों के 800 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इससे बैंकों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. ग्वालियर के इंदरगंज इलाके में स्थित यूको बैंक के बाहर मध्य प्रदेश बैंकिंग एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और इस विलय का जमकर विरोध किया.

बैंक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से सरकार 10 बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की बात कर रहे हैं. इससे कहीं ना कहीं बहुत सारा स्टाफ बेरोजगार हो जाएगा और यह केवल मर्जर तक की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार बैंकों का निजीकरण करने जा रही है. इसलिए हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं और आगे भी उसका भी जारी रहेगा. 

Trending news