ददन विश्वकर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव अगले महीने होने वाले हैं. चुनाव संबंधी सारी प्रक्रियाएं चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है. नामांकन भरने के बाद प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में लगे हैं. इन प्रत्याशियों चुनाव आयोग दो अपनी संपत्ति को लेकर हलफनामा भी दिया है. उसी आधार पर हम बता रहे हैं कि कितने विधायक करोड़पति हैं. किनके पास कितनी संपत्ति है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 28 सीटों पर 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 80 करोड़पति और 63 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं रिपोर्ट में सिंधिया समर्थक प्रत्याशियों के बारे में पाया कि सभी 19 पूर्व विधायकों के पास करोड़ों की संपत्ति है. चुनाव आयोग में दिए हलफनामे में ज्यादातर करोड़पति हैं. वहीं सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी भाजपा के हैं. जबकि ज्यादा आपराधिक मामले में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम दर्ज हैं.


किस पार्टी में कितने करोड़पति
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के 23, कांग्रेस के 22, बसपा के 13, सपा के 2, सपाक्स के 2 और निर्दलियों में 14 प्रत्याशियों ने खुद को करोड़पति है. 


ये भी पढ़ें- मांधाता पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल से लोगों ने पूछा किस मुंह से यहां वोट मांगने आए हो?


तीन प्रत्याशी सबसे अमीर
28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में तीन प्रत्याशी सबसे अमीर हैं. इनमें कांग्रेस के सांवेर से प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की संपत्ति 86.96 करोड़ है. भाअपा के ब्यावरा से प्रत्याशी डॉ. सुशील प्रसाद की 15 करोड़ और भाजपा के बदनावर से प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के पास 13.45 करोड़ की संपत्ति है. 


तीन उम्मीदवारों की आय सबसे ज्यादा 
वहीं आय के मामले में तीन पूर्व विधायक सबसे आगे हैं. इनमें भाजपा के सांची से प्रत्याशी प्रभूराम चौधरी 98.73 लाख, मंधाता से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह 87 लाख और सांची से ही बसपा के प्रत्याशी पूरन सिंह की सालाना आया 68 लाख है. 


बसपा के प्रचार रथ पर हमला, बीजेपी प्रत्याशी पर लगा आरोप


सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
वहीं सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशियों में ग्वालियर से PPI की प्रत्याशी चीना बेगम हैं, उन्होंने अपनी संपत्ति 3 हजार बताई है. जबकि दिमनी से निर्दलीय प्रत्याशी सौरव व्यास ने अपनी संपत्ति 7 हजार बताई है. वहीं मंधाता सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शेख जाकिर शेख ने हलफनामे में अपनी संपत्ति 10 हजार बताई है. 


सिंधिया समर्थक प्रत्याशियों की संपत्ति


कैंडिडेट  विधान सभा सीट कुल संपत्ति 
इमरती देवी डबरा 3,08,86,000
डॉ. प्रभुराम चौधरी सांची 9,23,01,436
तुलसी सिलावट सांवेर 9,55,06,721
महेंद्र सिंह सिसोदिया बमोरी 7,23,02,956
प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर 3,08,86,000
गोविंद सिंह राजपूत सुरखी 5,40,68,487
रघुराज  कंषाना मुरैना 1,30,52,074
कमलेश जाटव अम्बाह 1,30,52,074
रक्षा सिरोनिया भांडेर 78,56,558 (78 लाख रुपये)
जजपाल सिंह जज्जी अशोकनगर 92,96,504 (92 लाख रुपये)
सुरेश धाकड़ पोहरी 1,68,28,017
ओपीएस भदौरिया  मेहगांव 1,31,60,945
रणवीर जाटव गोहद 1,12,27,427
गिर्राज दंडोतिया दिमनी 1,48,32,927
जसमंत जाटव करैरा 57,47,447 (57 लाख रुपये)
मुन्ना लाल गोयल ग्वालियर पूर्व 1,11,22,647
ब्रजेंद्र यादव मुंगावली 2,18,07,000
राजवर्धन सिंह बदनावर 13,45,24,821
मनोज चौधरी हाटपिपलिया 1,96,33,229
एंदल सिंह कंसाना सुमावली 1,61,24,271
बिसाहू लाल सिंह अनूपपुर 7,91,85,760
हरदीप सिंह डंग सुवासरा 98,09,347 (98 लाख रुपये)

WATCH LIVE TV