डबरा, बदनावर, ग्वालियर, सांची, मेहगांव और दिमनी का हाल: मंत्री इमरती देवी हारीं चुनाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh782794

डबरा, बदनावर, ग्वालियर, सांची, मेहगांव और दिमनी का हाल: मंत्री इमरती देवी हारीं चुनाव

 इस खबर में आपको  डबरा, बदनावर, ग्वालियर, सांची, मेहगांव और दिमनी सीट के नतीजों का पल-पल का अपडेट मिलेगा. पढ़ते रहिए....

मंत्री इमरती देवी, बीजेपी उम्मीदवार, डबरा सीट

भोपाल: एमपी विधानसभा की 28 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. हर एक राउंड के बाद सर्टिफिकेट जारी होंगे. इस खबर में हम आपको उन छह सीटों का पल-पल का अपडेट दे रहे हैं. इस खबर में हम आपको उन छह सीटों का पल-पल का अपडेट दे रहे हैं, जिन पर शिवराज सरकार के मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. डबरा, बदनावर, ग्वालियर, सांची, मेहगांव और दिमनी सीट से चुनाव लड़ रहे सिंधिया समर्थकों के सियासी भविष्य का फैसला आज होने वाला है, बने रहिए इस खबर पर......

  • चुनाव अपडेट
  • मंत्री इमरती देवी हारीं चुनाव, डबरा में कांग्रेस के सुरेश राजे ने दर्ज की जीत
  • मेहगांव सीट पर बीजेपी के ओपीएस भदौरिया ने जीत दर्ज की, कांग्रेस के हेमंत कटारे हारे चुनाव
  • डबरा सीट पर मंत्री इमरती देवी पीछे चल रही हैं.
  • ग्वालियर से जीते प्रद्युमन सिंह तोमर, कांग्रेस के सुनील शर्मा हारे
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर को कुल 96027 वोट मिले, जबकि के कांग्रेस  सुनील शर्मा 62904 वोट हासिल कर पाए. लिहाजा 33,123 मतों के बड़े अंतर से तोमर ने यहां जीत दर्ज की है. 
  • दिमनी सीट से बीजेपी उम्मीदवार मंत्री गिर्राज दंडोतिया हारे, कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर जीते
  • सांची सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रभुराम चौधरी ने जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के मदन लाल चौधरी को हरा दिया है. 
  • डबरा सीट पर बीजेपी को झटका, इमरती देवी से आगे निकले कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे, 615 वोट से चल रहे आगे
  • सांची विधानसभा सीट पर जीत की ओर बढ़ रहे बीजेपी भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी, 22वें राउंड में 53 हजार 991 मतों की ली बढ़त.
  • निर्णायक बढ़त पर मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान, कहा- हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे
  • बदनावर से बीजेपी उम्मीदवार मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के कमल पटेल को 32133 से हराया है. 
  • 19वें राउंड में सांची से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर प्रभु राम चौधरी46, 323 हजार वोट से आगे
  • बदनावर से भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 25,891 मतों से आगे
  • डबरा से बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी आगे
  • बदनावर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे
  • मेहगांव विधानसभा: 6 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां से आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को बीजेपी उम्मीदवार ओपीएस भदौरिया ने पीछे छोड़ दिया है. ओपीएस भदौरिया को अब तक 16191 मिले हैं, जबकि हेमंत कटारे 13475 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 2716 वोट से ओपीएस भदौरिया लीड लिए हुए हैं.
  • बदनावर: भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 20865 मतों से आगे
  • डबरा में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी 16330 वोट से आगे चल रही हैं. 
  • मेहगांव सीट पर चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत कटारे 130 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें कुल 9468 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार मंत्री ओपीएस भदौरिया 9238 से दूसरे नंबर हैं. इस सीट पर मुकाबला रोचक दिख रहा है. 
  • सांची सीट से बीजेपी उम्मीदवार मंत्री प्रभुराम चौधरी 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्होंने कांग्रेस के मदन लाल चौधरी के काफी पीछे छोड़ दिया है.
  • बदनावर में 7वें राउंड तक बीजेपी आगे है, यहां बीजेपी के प्रत्याशी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को 17,283 वोट मिले हैं.
  • बदनावर में बीजेपी की मजबूत बढ़त, मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव 16 हजार वोटों से आगे, कांग्रेस के कमल पटेल काफी पीछे हैं. छटवें राउंड तक बीजेपी उम्मीदवार को 16986 वोट मिले हैं.
  • मेहगांव सीट पर मुकाबला रोचक दिख रहा है. पहले राउंड में यहां मंत्री ओपीएस भदौरिया पीछे थे, हालांकि बाद में उन्होंने बढ़त ली, लेकिन एक बार फिर उन्हें कांग्रेस के हेमंत कटाने ने पीछे छोड़ दिया है.
  • सांची से बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी आगे
  • डबरा से बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी भी आगे
  • ग्वालियर से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया खुद की जीत का दावा
  • डबरा से बीजेपी उम्मीदवार मंत्री इमरती देवी ने किया खुद की जीत का दावा
  • मेहगांव सीट के पहले रुझान में कांग्रेस के हेमंत कटारे 1210 वोट से आगे, बीजेपी के ओपीएस भदौरिया पीछे
  • दिमनी में कांग्रेस प्रत्याशी आगे
  • दूसरे राउंड के बाद बदनावर में बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव 5138 से आगे
  • डबरा से बीजेपी प्रत्याशी मंत्री इमरती देवी 500 वोट से आगे
  • ग्वालियर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर 1200 वोट से आगे
  • बदनावर में बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव 1685 वोट से आगे
  • पहले राउंड में बीजेपी को बढ़त, भाजपा के दत्तीगांव को मिले 4975 वोट, जबकि कांग्रेस के कमल पटेल को 3290 वोट
  • सांची सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी 202 वोट से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी को कुल 183, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को कुल 385 वोट

1. बदनावर विधानसभा सीट- मध्य प्रदेश की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उन्हीं में से एक धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट है, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के इस्तीफे से खाली हुई है, वे फिलहाल शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं.  2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने यहां बीजेपी के भंवर सिंह शेखावत को हराया था, लेकिन सिंधिया की बगावत के साथ  राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी बीजेपी में शामिल हो गए और उनके विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव की स्थिति बनी है.

इन दो नेताओं के बीच मुकाबला
साल 2013 चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो बीजेपी के भंवर सिंह शेखावत 73738 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में कांग्रस के राजवर्धन सिंह को  63926 वोट मिले थे.  बदनावर में पहली बार उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी ने राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने कमल पटेल को मौका दिया है.  

बदनावर में बंपर वोटिंग
बदनावर विधानसभा क्षेत्र में बंपर वोटिंग हुई है. यहां 81.26 फीसदी वोट पड़े, जबकि सूबे की कुल 28 सीटों पर 66.37 प्रतिशत वोटिंग हुई.  3 नवंबर को हुए मतदान के बाद यहां सियासी दलों की धड़कने तेज हो गई हैं. आज नतीजों के रुझान आना शुरू हो गए हैं. कुछ ही घंटों पर बदनावर को नया विधायक मिलने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'कत्ल की रात' से पहले BJP-कांग्रेस का प्लान-B तैयार, बस सुबह होने का है इंतजार

2. डबरा विधानसभा सीट- मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों में से सबसे ज्यादा अगर किसी की नजर इस वक्त है तो वो डबरा विधानसभा सीट है, यहां से भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी को मैदान में उतारा है. ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प तस्वीर बनी है.

इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे आपस में समथी-समथन हैं. दूसरी अहम बात ये है कि दोनों प्रत्याशी यहां दल बदल कर मैदान में उतरे हैं.  इमरती देवी पहले कांग्रेस में थीं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गयीं. वहीं सुरेश राजे पहले बीजेपी में थे, लेकिन अब कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव मैदान में हैं. लिहाजा यहां मुकाबला और दिलचस्प होता दिख रहा है.

कमलनाथ के आइटम वाले बयान से चर्चा में डबरा सीट
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए गए आइटम वाले बयान के बाद यहां की सियासी फिजा रोचक हो चुकी है. कमलनाथ के बयान के बाद डबरा विधानसभा सीट पर अब मुद्दा विकास से बदलकर महिला सम्मान के नाम पर लड़ा जा रहा है. लिहाजा इस सीट के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

2008 से लगातार चुनाव जीत रहीं इमरती देवी
डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी 2008 से कांग्रेस के टिकिट पर इस सीट से लगातार तीन चुनाव जीतती आ रही हैं. हर चुनाव में उनकी जीत का मार्जिन भी बढ़ता गया. 2018 के चुनाव में इमरती देवी ने बीजेपी के कप्तान सिंह को 57 हजार 446 हराया और कमलनाथ सरकार में मंत्री बनाई गईं. बाद में सिंधिया की बगावत के साथ ही उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. तोहफे में उन्हें शिवराज सरकार में भी मंत्री पद दिया गया.  

3. ग्वालियर विधानसभा सीट- मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में ग्वालियर सीट भी शामिल है. ये सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास समर्थक प्रद्युमन सिंह तोमर के इस्तीफे से खाली हुई है. ये सीट उपचुनाव में इसलिए खास है कि यहां राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर है. कांग्रेस से बगावत करने वाले सिंधिया समर्थक प्रद्युमन सिंह तोमर यहां से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जो शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं, जबकि कांग्रेस ने कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे सुनाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

मंत्री पद रहे हुए दूसरी बार चुनाव लड़ रहे तोमर
संघ के प्रभाव वाली ग्वालियर विधानसभा सीट पर 2008 के चुनाव में कांग्रेस के प्रद्युमन सिंह तोमर 2 हजार 90 वोट से चुनाव जीते थे, लेकिन 2013 में उन्हें बीजेपी के जयभान सिंह पवैया से हार का सामना करना पड़ा. 2018 में तोमर ने वापसी करते हुए जयभान सिंह पवैया को पटखनी दी और कमलनाथ सरकार में मंत्री बने, लेकिन वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए और अब शिवराज सरकार में मंत्री पद रहते हुए दूसरी बार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

किसी दल का नहीं रहा दबदबा
ग्वालियर विधानसभा सीट की बात जाए तो 1957 से अस्तित्व में आई इस सीट पर कभी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा. कांग्रेस और बीजेपी समय-समय पर यहां जीत दर्ज करती रही है. अब तक इस सीट पर 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 6 बार जनसंघ और बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. वहीं पांच बार कांग्रेस ने बाजी मारी और तीन बार अन्य दलों के प्रत्याशियों को जीत का स्वाद चखा.

4. सांची विधानसभा सीट-रायसेन जिले की सांची सीट की सियासी जंग रोचक नजर आ रही है. यहां मुख्य मुकाबला दो चौधरियों के बीच है. दल बदलकर बीजेपी में पहुंचे प्रभु राम चौधरी को कांग्रेस के उम्मीदवार मदन लाल चौधरी टक्कर दे रहे हैं. कुछ ही घंटों में सांची को नया विधायक मिल जाएगा. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले प्रभु राम चौधरी इस बार यहां से बीजेपी की टिकट पर मैदान में हैं, वे शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, जबकि कांग्रेस ने मदन लाल चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है.

अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है सीट
सांची विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. सांची विधानसभा सीट का उपचुनाव इसलिए काफी अहम है, क्योंकि यहां दशकों से जिन प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग होती थी वो इस बार एक ही दल में हैं. प्रभुराम चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद सालों तक चला 'गौरीशंकर शेजवार वर्सेज प्रभुराम चौधरी' का चुनावी मुकाबला अब खत्म हो गया है.

कांग्रेस की टिकट पर पिछले चुनाव जीते थे प्रभुराम चौधरी
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रभुराम चौधरी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे और बीजेपी के मुदित शेजवार को पटखनी दी थी, जबकि  2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कांग्रेस के डॉ. प्रभुराम चौधरी को चुनाव में हराया था. वहीं,  2008 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बीजेपी के डॉ. गौरीशंकर शेजवार पर जीत हासिल की थी.

5. मेहगांव विधानसभा सीट- भिंड जिले की जिन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें मेहगांव सीट भी शामिल है. इस सीट पर पूर्व विधायक ओपीएस भदौरिया के इस्तीफे के चलते उपचुनाव हो रहा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़े ओपीएस भदौरिया ने बीजेपी के राकेश शुक्ला को हराया था. हाल ही में ओपीएस भदौरिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए और उन्हें शिवराज सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया. अब वे बीजेपी की टिकट पर ताल ठोक रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक हेमंत कटारे पर दांव लगाया है, जिनका मेहगांव सीट पर अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है.

जातिगत समीकरण अहम
चंबल अंचल की सीट होने की वजह से मेहगांव में जातिगत समीकरण सबसे अहम माने जाते हैं. मेहगांव में ब्राह्मण और क्षत्रिय सबसे ज्यादा हैं. लिहाजा दोनों पार्टियों ने इन्हीं वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने क्षत्रिय प्रत्याशी पर भरोसा जताया है. जबकि बसपा से अनिल नरवरिया मैदान में है. इसके अलावा गुर्जर और अनुसूचित जाति के वोटर भी अहम माने जाते हैं, जो चुनाव में प्रभावी भूमिका निभाते हैं.

पिछले दो चुनाव के नतीजे
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राकेश शुक्ला को कांग्रेस के ओपीएस भदौरिया ने 25814 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव हरा दिया था, जबकि साल 2013 में इस सीट पर बीजेपी के मुकेश चौधरी जीते थे.

6. दिमनी विधानसभा सीट- दिमनी विधानसभा सीट मुरैना जिले के अंतर्गत आती है. यह सीट भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती है, हालांकि पिछली दो चुनावों से इस सीट पर बीजेपी की पकड़ कमजोर हुई है. ये सीट गिर्राज दंडोतिया के इस्तीफे से खाली हुई है,  जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और शिवराज सरकार में उन्हें राज्य  मंत्री बनाया गया है.

इन दो नेताओं के बीच मुकाबला
बीजेपी ने उपचुनाव में गिर्राज दंडोतिया को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से रविन्द्र सिंह तोमर मैदान में हैं.

पिछले चुनाव के परिणाम

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में गिर्राज दंडोतिया 18,477 वोटों से जीते थे, जबकि बीजेपी के शिव मंगल सिंह तोमर को हार का सामना करना पड़ा था. वैसे दिमनी बीजेपी की परंपरागत सीट रही है, लेकिन 2013 में बसपा के बलबीर दंडोतिया ने दिमनी सीट जीत ली थी. उसके बाद 2018 में कांग्रेस के गिर्राज दंडोतिया चुने थे.

बीजेपी को 8 सीटें जीतना जरूरी, कांग्रेस को चाहिए 28
मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटें हैं. फिलवक्त सत्ताधारी बीजेपी के पास 107 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं. वहीं दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय विधायक हैं. दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. लिहाजा वर्तमान में बीजेपी को बहुमत के लिए महज 8 सीटों की जरूरत है, जबकि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत के लिए सभी 28 सीटें जीतनी होंगी.

ये भी पढ़ें: LIVE MP By Election Result 2020:8 बजे शुरू होगी मतगणना, देखें पल पल की अपडेट

ये भी पढ़ें: MP by election 2020 Result live update: क्या चलेगी शिव-ज्योति एक्सप्रेस या फिर आएगा कमलनाथ का राज

ये भी पढ़ें: MP में किसकी बनेगी सरकार, पल-पल देते रहेंगे आपको हर सीट का हाल

WATCH LIVE TV

Trending news