विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि कांग्रेस कभी शून्य नहीं हो सकती, आजादी भी कांग्रेस के झंडे के नीचे मिली, कांग्रेस हमारी मां है और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में अंचल की सभी सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस आगामी उपचुनाव को लेकर पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रहने वालों की सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है. यही कारण है कि ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस नजर बनाए हुए है. इस सीट पर कमलनाथ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री रहीं इमरती देवी चुनाव लड़ेंगी. इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस को अलविदा कह दिया था.
यही कारण है कि कांग्रेस ने भी अपनी दो दिग्गज विधायकों पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो और विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे को डबरा विधानसभा सीट पर मोर्चा संभालने के लिए भेजा है. ये दोनों एक हफ्ते में अपने दूसरे दौरे पर मंगलवार को डबरा पहुंचे. विजयलक्ष्मी साधौ और हिना कावरे ने डबरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
अब कॉलेज स्टूडेंट्स को भी मिलेगा जनरल प्रमोशन, शिवराज सरकार ने दिए सीधे पास के आदेश
बीजेपी का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 22 समर्थकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी अपने गढ़ में कमजोर हो गई है. बीजेपी के इस बयान पर विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि कांग्रेस कभी शून्य नहीं हो सकती, आजादी भी कांग्रेस के झंडे के नीचे मिली, कांग्रेस हमारी मां है और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में अंचल की सभी सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
उन्होंने कहा कि किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, यह तो एक प्रक्रिया है. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए साधो ने कहा कि जब यह महामारी शुरू हो रही थी, उस समय बीजेपी जोड़-तोड़ करने में लगी हुई थी. शिवराज सरकार के इंतजामों को उन्होंने नाकाफी बताया.
रायपुर: कोरोना के चलते नहीं निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा, 20 वर्षों में ऐसा पहली बार होगा
वहीं, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए बिसाहूलाल सिंह के उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ कांग्रेसी विधायक अब भी कमलनाथ से नाराज हैं, के सवाल पर विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि सच्चाई क्या है यह सबको पता है. वह बिसाहूलाल सिंह नहीं, बिकाऊ लाल सिंह हैं.
WATCH LIVE TV