विमान सीट विवाद: साध्वी प्रज्ञा की हुई थी यात्रियों से झड़प, कांग्रेस ने ट्वीट किया वीडियो
दरअसल, साध्वी प्रज्ञा ने फ्लाइट में सीट 1-ए बुक की थी लेकिन, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती है इसलिए, उन्हें एयरलाइंस की तरफ से सीट नंबर 2-ए पर बैठने के लिए कहा गया था.
Trending Photos
)
लोकेंद्र त्यागी/भोपाल: भोपाल से बीजेपी सांसद द्वारा विमान में सीट को लेकर विवाद के बाद इस मामले पर राजनीति गरमा गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से अब इस विवाद को लेकर एक नया वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का फ्लाइट में मौजूद यात्रियों से विवाद होता दिखाई दे रहा है. एक यात्री साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से आक्रामक तरीके से बात कर रहा है. यात्री साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से कह रहा है कि वो एक जनप्रतिनिधि होने के नाते आम लोगों की परेशानी को नहीं समझ रही और उनकी वजह से सभी यात्रियों को परेशानी हो रही है, जिसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए.
वहीं, इस वीडियो में साध्वी को दूसरी सीट पर बैठने के लिए बोला जा रहा है, जिस पर वो ये कहती हुई सुनाई दे रही है कि उन्हें पहले वो नियम दिखाया जाए, जिस कारण उनकी सीट बदली जा रही है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अधजल गगरी छलकत जाय. गोडसे समर्थक बीजेपी सांसद ने फ्लाइट में अनाधिकृत चेष्टा करते हुये सीट के लिये हंगामा किया. सहयात्रियों को इनकी वजह से काफी परेशान होना पड़ा. सुनिये, किस तरह यात्रियों ने सांसद महोदय को आईना दिखाया, तब कहीं जाकर शांत हुईं.
अधजल गगरी छलकत जाय :
—गोडसे समर्थक बीजेपी सांसद ने फ्लाइट में अनाधिकृत चेष्टा करते हुये सीट के लिये हंगामा किया, सहयात्रियों को इनकी वजह से काफ़ी परेशान होना पड़ा।
सुनिये ! किस तरह यात्रियों ने सांसद महोदय को आईना दिखाया, तब कहीं जाकर शांत हुईं।
मोदी जी,
सभ्यता कहाँ गुम है..? pic.twitter.com/jXRcrpxuQO— MP Congress (@INCMP) December 23, 2019
क्या है पूरा मामला
ये विवाद 21 दिसंबर का है, जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आ रही थीं. साध्वी ने सीट 1-ए बुक की थी लेकिन, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती है इसलिए, उन्हें एयरलाइंस की तरफ से सीट नंबर 2-ए पर बैठने के लिए कहा गया. जिस पर स्पाइस जेट ने सफाई दी थी कि पहली पंक्ति आपातकाल के लिए होती है इसलिए, साध्वी को दूसरी सीट पर बैठने के लिए बोला गया था. बताया जा रहा है कि इस विवाद के कारण ये फ्लाइट भोपाल से वापस दिल्ली के लिए 20 मिनट की देरी से रवाना हुई.