MP Election Result 2020: सिंधिया समर्थक 4 मंत्री भारी मतों से विजयी, गिर्राज दंडौतिया को मिली हार
Advertisement

MP Election Result 2020: सिंधिया समर्थक 4 मंत्री भारी मतों से विजयी, गिर्राज दंडौतिया को मिली हार

ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 11 नेता शिवराज सरकार में मंत्री बने. आइए जानते हैं शिवराज सरकार में मंत्री रहे सिंधिया खेमे के नेताओं का उपचुनाव परिणाम में क्या हाल है...?

ज्योतिरादित्य सिंधिया. (File Photo)

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. यह उपचुनाव बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी अहम है. 230 सदस्यों वाली विधानसभा के हिसाब से अगर शिवराज सरकार को सत्ता में बने रहना है तो उन्हें कम से कम 9 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी, जबकि सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतनी होंगी. शुरुआती मतगणना के बाद भाजपा 9 सीटें जीत ली है, तो वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. ऐसे में कमलनाथ का मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी का सपना अधूरा रहता दिख रहा है.

1. बदनावर में राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने 32133 वोट से जीत दर्ज की.

2. मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव ने 21469 वोट से जीत हासिल की.

3. बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 50 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है. 

4. सांची में प्रभुराम चौधरी सबसे बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं. मतगणना के रुझानों के अनुसार वे अपने कांग्रेस उम्मीदवार से 60 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं. 

5. दिमनी सीट से बीजेपी के गिर्राज दंडौतिया को कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर ने हरा दिया है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस साल मार्च में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. उनके साथ 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ दिया था. ये सभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और शिवराज चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. सिंधिया के कारण भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने अपने समर्थन वाले नेताओं को शिवराज सरकार में मंत्री बनवाया. ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 11 नेता शिवराज सरकार में मंत्री बने. आइए जानते हैं शिवराज सरकार में मंत्री रहे सिंधिया खेमे के नेताओं का उपचुनाव परिणाम में क्या हाल है...?

शिवराज सरकार में मंत्री रहे सिंधिया खेमे के नेताओं का हाल?

सीट बीजेपी कांग्रेस नतीजे
सांवेर तुलसीराम सिलावट प्रेमचंद गुड्डू सिलावट आगे
सुरखी गोविंद सिंह राजपूत पारुल साहू गोविंद सिंह आगे
डबरा इमरती देवी सुरेश राजे  इमरती देवी पीछे
ग्वालियर प्रद्युम्न सिंह तोमर सुनील शर्मा तोमर आगे 
सांची प्रभुराम चौधरी मदनलाल चौधरी प्रभुराम चौधरी जीते
मेहगांव ओमप्रकाश सिंह भदौरिया हेमंत कटारे हेमंत कटारे आगे
दिमनी गिर्राज दंडौतिया रवींद्र सिंह तोमर गिर्राज दंडौतिया हारे
पोहरी सुरेश धाकड़ कैलाश कुशवाहा सुरेश धाकड़ आगे
बदनावर राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव कमल पटेल  राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव जीते
मंगावली बृजेंद्र सिंह यादव कनई राम लोधी बृजेंद्र सिंह यादव जीते
बामोरी महेंद्र सिंह सिसौदिया कन्हैयालाल अग्रवाल सिसोदिया जीते
सुमावली एदल सिंह कंसाना अजब सिंह कुशवाहा कंसाना पीछे चल रहे

 

WATCH LIVE TV

Trending news