MP के बेटे विवेक ने भारतीय टीम की जीत में दागा गोल, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh953241

MP के बेटे विवेक ने भारतीय टीम की जीत में दागा गोल, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कही ये बात

विवेक के घर में भी इस बात की खुशी है और विवेक के बड़े भाई विद्यासागर ने बताया कि विवेक का गोल देखकर सभी को बहुत खुशी हुई. 

विवेक सागर. (इमेज सोर्स- ओलिंपिक.कॉम)

पीतांबर जोशी/होशंगाबादः ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे एमपी के बेटे विवेक सागर ने अर्जेंटीना के खिलाफ हुए मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिससे हॉकी प्रेमियों और प्रदेशवासियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर विवेक सागर और भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. 

बता दें कि इटारसी से 7 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव चांदोन के निवासी विवेक सागर आज अपनी प्रतिभा के दम पर खेलों के सबसे बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. विवेक की मेहनत और जुनून का ही नतीजा है कि आज अर्जेंटीना के खिलाफ हुए मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. विवेक सागर ने मैच के दौरान गोल किया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. विवेक के घर में भी इस बात की खुशी है और विवेक के बड़े भाई विद्यासागर ने बताया कि विवेक का गोल देखकर सभी को बहुत खुशी हुई. 

वहीं सीएम शिवराज ने भी भारतीय टीम की जीत में विवेक सागर के योगदान की तारीफ की. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि "टोक्यो ओलंपिक 2021 के हॉकी मैच में मध्य प्रदेश के बेटे विवेक सागर ने अर्जेंटीना के खिलाफ गोल मारकर 3-1 से भारत की जीत सुनिश्चित की. अब क्वार्टर फाइनल में भी शानदार विजय दर्ज करें. यह विजय रथ अविराम चलता रहे यही शुभकामनाएं". 

विधायक ने किया इनाम का ऐलान
अर्जेंटीना के खिलाफ गोल दागने वाले नर्मदांचल के बेटे विवेक सागर को सोहागपुर विधायक और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि विवेक की इस उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है. उसके एक गोल ने आज भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया. विवेक को आदर्श मानने वाले युवा खिलाड़ियों में भी खुशी है. 

Trending news